Ind Vs Wi Team India Dominant Win Against West Indies In 3Rd Odi Netizens Reacted Like This

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच कल तीसरा और आखिरी वनडे खेला गया। टीम इंडिया ने इस मुकाबले को एकतरफा अंदाज में जीत लिया। बता दें कि पहले खेलकर भारतीय टीम ने अपने पूरे 50 ओवर खेलकर 5 विकेट खोकर 351 रनों का स्कोर बनाया था। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम महज 36वें ओवर में ही 151 के स्कोर पर सिमट गई। इस मैच में उनकी जीत के हीरो रहे शुभमन गिल जिन्होंने 85 रनों की पारी खेली। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 3 एकदिवसीय मैचों की श्रंखला को 2-1 से अपने नाम कर लिया। जीत के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने भारतीय टीम की जमकर प्रशंसा की।

भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे वनडे में बुरी तरह धोया

Ind Vs Wi
Ind Vs Wi

त्रिनिदाद में कल भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) की टीमें तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में आमने-सामने थी। टॉस जीता था वेस्टइंडीज की टीम ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने 351 रन बनाए। शुभमन गिल (85), ईशान किशन (77), हार्दिक पांड्या (70), संजू सैमसन ने 51 रनों की पारी खेली। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम 36वें ओवर में ही 151 के स्कोर पर ढेर हो गई। भारतीय गेंदबाजी की अगर बात करें तो शार्दुल ठाकुर ने 4 तो वहीं मुकेश कुमार ने भी 3 विकेट चटकाए। इस जीत के साथ ही भारत ने 3 (IND vs WI) वनडे मैचों की सीरीज को 2-1 से जीत लिया।

यह भी पढ़ें: विश्वकप 2023 के लिए अजित अगरकर ने चुनी 15 सदस्यीय घटिया टीम इंडिया, 4 बूढे़ खिलाड़ियों की हुई एंट्री, 8 फिसड्डी को दी जगह

सोशल मीडिया पर फैंस ने दिल खोलकर की तारीफ

भारत की धरती पर आकर बैजबॉल खेलेगी इंग्लैंड, टीम इंडिया को इन कड़े शब्दों पर बेन स्टोक्स ने दी खुली चुनौती