Posted inक्रिकेट

IND vs WI: कोहली का शतक वेस्टइंडीज पर पड़ा भारी, जडेजा-अश्विन ने भी जड़ी फिफ्टी, तो दूसरे दिन भारत ने लगाया 438 रनों का अंबार 

Team India Gave West Indies A Target Of 438 Runs

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच त्रिनिदाद में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में एक नया मोड़ आने वाला है। कल यानि 21 जुलाई 2023 को इस टेस्ट मैच का दूसरा दिन भी खत्म हो गया। दिन का खेल खत्म होने तक भारत की टीम भारत की टीम 438 रनों पर ऑल आउट हो गई। तो वहीं वेस्टइंडीज की टीम ने अपनी बेहतरीन शुरुआत करते हुए 86 रन भी बना लिए। हालांकि, उनका एक विकेट भी गिर गया है। दिन के खेल की बात करें तो विराट कोहली ने अपना 29वां आईसीसी टेस्ट शतक जड़ा। बता दें कि पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 288 रन था।

विराट कोहली ने ठोका शतक

Virat Kohli

आपको बताते चलें कि विश्वभर में विराट कोहली (Virat Kohli) ही क्रिकेट की एक अलग पहचान है और उन्होंने कल भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेले जा रहे इस मैच में इस इस बात को एकदम पूरी तरीके से सच भी साबित किया है। उन्होंने कल एक शानदार शतक बनाया और इस शतकीय पारी में उन्होंने 206 गेंदों का सामना किया। वहीं उन्होंने इस पारी में 11 चौके भी ठोके। हालांकि बाद में वह अलजारी जोसेप के हाथों वे 121 रनों पर रन आउट हो गए। लेकिन, टीम के लिए उन्होंने अपना काम कर दिया था और अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान भी दिया।

IND vs WI: विराट कोहली के अलावा कल के मैच में वैसे तो कोई भी भारतीय टीम का बल्लेबाज ज्यादा कुछ खास टिक नहीं पाया। लेकिन, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने 61 रनों की बेमिसाल पारी खेली इस पारी में उन्होंने 152 गेंदों का सामना किया तथा 5 चौके भी ठोके। वहीं रविंद्र जडेजा के अलावा कल के दिन स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने भी 56 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें उन्होंने 78 गेंदों का प्रयोग किया और आठ चौके ठोके।

वेस्टइंडीज का गिरा पहला विकेट

Team India

गौरतलब है कि भारतीय टीम कल के पूरे दिन बल्लेबाजी नहीं कर पाई और 338 रनों पर ऑल आउट हो गई। वहीं इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम बल्लेबाजी करने आई और कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट ने तेज नारायण चंद्रपॉल के साथ मिलकर बहुत ही बढ़िया शुरुआत की। दोनों ने फिफ्टी पार्टनरशिप की पूरी की वहीं 71 रन पर चंद्रपॉल के रूप में वेस्टइंडीज का पहला विकेट गिरा। उन्होंने मात्र 33 रन बनाए हालांकि कार्लोस ब्रेथवेट अभी भी 37 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। इस पारी में उनका साथ किर्क मैकेंज़ी दे रहे हैं, जो कि 14 रन बनाकर नाबाद अवस्था में खड़े हैं। हालांकि इसके बावजूद भी इस टाइम तक भारत की टीम के पास 352 रनों की अभी भी लीड बची हुई है।

 

इसे भी पढ़ें:- WC 2023 : भारत-पाक मैच को लेकर पगला गए फैंस, महामुकाबला देखने के लिए खुद को अस्पताल में करा रहे भर्ती

5 खिलाड़ी जिन पर धोनी करते थे आंख बंद कर के भरोसा, लेकिन आज जी रहे हैं गुमनामी की जिंदगी 

Exit mobile version