Ind Vs Wi Team India Playing Xi In Second Test This Youngster Will Get A Chance To Make His Debut

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से खेला जाएगा। बता दें कि डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज (IND vs WI) को एक पारी और 141 रनों के विशाल अंतर से रौंद दिया था। इस जीत के साथ भारत ने श्रंखला में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली। अब दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम की कोशिश होगी कि मुकाबला जीत कर सीरीज अपने नाम किया जाए। दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की अगर बात करें तो टीम लगभग वही रहेगी। हालांकि एक बड़े बदलाव की उम्मीद है। आइए एक नजर डालें टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI पर।

भारत सीरीज जीतने की करेगा कोशिश

Ind Vs Wi

20 जुलाई से क्वींस पार्क ओवल में भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) की टीमें दूसरे टेस्ट में एक दूसरे के आमने-सामने होंगी। जहां एक तरफ टीम इंडिया चाहेगी कि दूसरा टेस्ट जीतकर श्रंखला अपने नाम करने की, वहीं दूसरी तरफ कैरीबियाई टीम सीरीज बराबरी करने के इरादे से उतरेगी। टीम इंडिया के लिए पहले मैच के हीरो रहे यशस्वी जयसवाल और रविचंद्रन अश्विन से काफी उम्मीदें होंगी। दोनों ने पहले टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और मैच को भारत की झोली में डाल दिया था। युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने अपने डेब्यू मैच में 171 रनों की पारी खेली। वहीं स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) ने दोनों पारियों को मिलाकर कुल 12 विकेट झटके।

यह भी पढ़ें: ‘उनकी वजह से बहुत रोया..’ वर्ल्ड कप 2021 और RCB से बाहर होने का युजवेंद्र चहल ने विराट को ठहराया दोषी,  किए कई बड़े खुलासे

दूसरे टेस्ट में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

Ind Vs Wi

भारत ने वेस्टइंडीज (IND vs WI) को पहले टेस्ट में हराने के साथ इस दौरे की शुरुआत जीत के साथ की। पहले मैच में उनकी टीम की तरफ से यशस्वी जयसवाल ने अपने डेब्यू मैच में शतक जड़ा। वहीं इसके अलावा आर अश्विन ने दोनों पारियों को मिलाकर कुल 12 विकेट झटके। 20 जुलाई से जब दूसरा टेस्ट शुरु होगा, तब एक बार फिर इन दोनों के कंधों पर टीम इंडिया को जीत दिलाने का भार होगा। दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की अगर बात करें तो टीम लगभग पहले टेस्ट जैसी ही होगी। एक बड़ा बदलाव हो सकता है। जयदेव उनादकट की जगह युवा तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को मौका मिल सकता है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग XI:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, शार्दुल ठाकुर।

3 की घातक इकोनॉमी और 1 शतक, फिर भी अगरकर ने अपने दोस्त के बेटे को एशियन गेम्स से किया बाहर