IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच बीते दिन दूसरा टी20 खेला गया जिसमें कैरीबियाई टीम ने भारतीय टीम को शिकस्त दे दी। इस जीत के साथ विंडीज टीम ने 5 टी20 मैचों की श्रंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बनी ली। अब ये दोनों ही टीमें कल यानि 8 अगस्त 2023 को तीसरे टी20 में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेगी। बता दें कि यह मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहली टीम इंडिया की तरफ से उनके अंतिम-11 में ये बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 कल

गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में कल यानि 8 अगस्त 2023 को भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) की टीमें तीसरे टी20 में आमने-सामने होगी। जहां एक तरफ वेस्टइंडीज (IND vs WI) टीम की कोशिश इस मैच को जीतकर श्रंखला पर कब्जा करने की होगी। वहीं हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम इंडिया जीत को इस सीरीज में बने रहने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना ही होगा। दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगी। बता दें कि यह मैच भारतीय समयानुसार 8 बजे से खेला जाएगा। इसका सीधा प्रसारण आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: एशिया कप के सभी मैचों की टाइमिंग की हुई घोषणा, भारत-पाकिस्तान मुकाबला इतने बजे से खेला जाएगा
टीम इंडिया करेगी ये दो बड़े बदलाव

भारतीय टीम जब वेस्टइंडीज (IND vs WI) टीम के खिलाफ तीसरे टी20 में खेलने उतरेगी, तो उनके इरादे इस मैच में किसी तरह जीत दर्ज करने की होगी। टीम इंडिया के कल के मैच की प्लेइंग इलेवन की अगर बात करें तो उसमें दो बदलाव होने की संभवाना है। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के स्थान पर युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल को मौका दिया जा सकता है। गौरतलब है कि यशस्वी ने टेस्ट श्रंखला में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। दूसरी ओर गिल ने पहले दो टी20 में 3 और 7 रन ही बना सके। इसके अलावा बता दें कि रवि बिश्नोई को तीसरे टी20 में मौका नहीं मिलेगा। उनकी जगह उमरान मलिक तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में होंगे।
ऐसा होगा भारत का अंतिम-11

वेस्टइंडीज (IND vs WI) के साथ तीसरे टी20 में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन ऐसी होगी।
बल्लेबाजी: भारत की तरफ से तीसरे टी20 में ओपनिंग की जिम्मेदारी ईशान किशन और यशस्वी जयसवाल के हाथों में होगी। वहीं मध्यक्रम में रन बनाने का भार तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, कप्तान हार्दिक पांड्या व संजू सैमसन के हाथों में होगी। बता दें कि अक्षर पटेल बतौर ऑलराउंडर व पहले स्पिनर के रूप में होंगे।
गेंदबाजी: गेंदबाजी अगर बात करें तो तेज गेंदबाज के रूप में अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार व उमरान मलिक होंगे। इसके अलावा दूसरे स्पिनर की भूमिका में दाहिने हाथ के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल होंगे।
टीम इंडिया का संभावित अंतिम-11:
ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार व उमरान मलिक।
एशिया कप से पहले फैंस को बड़ा झटका, अनफिट हुए रोहित शर्मा और विराट कोहली, सामने आई बड़ी अपडेट