Posted inक्रिकेट

वेस्टइंडीज के खिलाफ Virat Kohli के पास होगा सुनहरा मौका, तोड़ सकते हैं Sachin Tendulkar का ये बड़ा रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज के खिलाफ Virat Kohli के पास होगा सुनहरा मौका, तोड़ सकते हैं Sachin Tendulkar का ये बड़ा रिकॉर्ड

भारत (Team Indian) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच आगामी वनडे सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से होने जा रही है। हाल ही में समाप्त हुए टेस्ट मैच में कांटेदार टक्कर के बाद अब वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भी दोनों टीमों के बीच कमाल की भिड़ंत होने की उम्मीद है। सीरीज में सभी फैंस की निगाहें बस विराट कोहली (Virat Kohli) पर ही रहेगी, ऐसा इसलिए क्योंकि वो 4 साल बाद बतौर खिलाड़ी कोई मैच में खेलते नजर आएंगे। इसके साथ ही विराट कोहली के पास वनडे में एक शानदार मौका भी है जिसमें वह एक शतक ठोक कर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को पछाड़ सकते हैं।

Virat Kohli तोड़ेंगे सचिन का रिकॉर्ड!

बता दें कि पिछले 2 सालों से विराट कोहली के फैंस को उनके 71वें शतक का बेसर्बी से इंतजार है। Virat Kohli एक समय महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने के सबसे बड़े दावेदार भी माने जा रहे थे। लेकिन फिलहाल विराट इस रिकॉर्ड को तोड़ने में काफी दूर है, लेकिन वह एक और बड़े रिकॉर्ड के बहुत करीब नजर आ रहे है। ऐसा माना जा रहा है कि आगामी सीरीज में विराट अगर अच्छा प्रदर्शन करते नजर आते है यानी एक शतक भी ठोक देते है तो वह एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए उसे अपने नाम कर लें

बता दें विराट कोहली (Virat Kohli) और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) इस वक्त एक ही टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक ठोकने के मामले में बराबरी पर हैं। जहां विराट वेस्टइंडीज के खिलाफ अबतक 38 पारियों में 9 शतक ठोक चुके हैं। तो वहीं सचिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 70 पारियों में 9 शतक लगा चुके हैं। अब आगामी सीरीज में विराट के पास सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़कर अपने नाम करने का एक बेहतरीन चांस होगा।

Virat Kohli ने छोड़ी कप्तानी

विराट कोहली (Virat Kohli) अब तीनों फॉर्मेट में भारत के कप्तान नहीं रहे हैं। उन्होंने हाल ही में टी-20 से अपनी कप्तानी भी छोड़ दी है। विराट की जगह टी20 और वनडे टीम का नया कप्तान रोहित शर्मा को बनाया जा चुका है। विराट की कप्तानी में भारतीय टेस्ट टीम ने दुनिया के बड़े-बड़े क्रिकेट देशों को उन्हीं के घर में मात दी।

Exit mobile version