IND vs WI : भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच दूसरा टेस्ट बारिश के चलते बिना किसी नतीजे के ड्रॉ पर खत्म हुआ। टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 438 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 255 रन बनाए। भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 181 रन बनाकर घोषित कर दी। वेस्टइंडीज ने लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 76 रनों पर दो विकेट गिर गए थे। हालांकि पाचवें दिन का खेल नहीं हो सका। पहले टेस्ट में जीत के आधार पर भारत ने 1-0 से सीरीज पर कब्जा कर लिया। इसी बीच वेस्टइंडीज ने वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी।
भारत ने सीरीज पर किया कब्जा

क्वींस पार्क ओवल में पिछले दिन भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट शुरु हुआ। टॉस जीता था मेजबान टीम वेस्टइंडीज ने और उन्होंने पहले भारत को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 438 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 255 रन बनाए। भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 181 रन बनाकर घोषित कर दी। वेस्टइंडीज ने लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 76 रनों पर दो विकेट गंवा दिए थे। पाचवें दिन का खेल बारिश के चलते धुल गया। इस तरह यह मैच ड्रॉ पर छूटा। इस तरह टीम इंडिया ने इस सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर लिया।
वेस्टइंडीज द्वारा वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाला दूसरे टेस्ट का कोई परिणाम नहीं निकल सका। बारिश के चलते यह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इसी के साथ भारत ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर लिया। अब ये दोनों ही टीमें तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेगी। उसी के लिए वेस्टइंडीज ने बीते दिन अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। बता दें कि इस टीम में लंबे समय के बाद शिमरोन हेटमायर और ओशेन थॉमस की वापसी हुई है। आइए एक नजर डालें वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम के ऊपर और देखें किन खिलाड़ियों को इसमें जगह मिली है।
वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टीम
शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उपकप्तान), एलिक एथनेज, यानिक कारिया, कीकी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरोन हेटमायर,अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडा गु केश मोती, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर और ओशेन थॉमस।