Posted inक्रिकेट

इंग्लैंड के आगे टीम इंडिया ने कटवाई नाक, 10 रन भी नहीं बना सके 9 बल्लेबाज, लगातार दूसरे मैच में अंग्रेजी टीम ने दी शर्मनाक हार

Ind-W-Vs-Eng-W-England-Defeated-Team-India-By-4-Wickets-In-The-Second-T20

IND W vs ENG W : भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही 3 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 9 दिसंबर 2023 को मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला गया। जहां एंगलदन की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और यह फैसला सही साबित हुआ। इंग्लैंड ने भारत को इस मुकाबले में 4 विकेट से शिकस्त देकर 3 मैचों की शृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना लिया है। भारत और इंग्लैंड के महिला क्रिकेट टीम (IND W vs ENG W) के बीच खेले गए इस मैच में टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों का प्रदर्शन बहुत खराब रहा।

इंग्लैंड के गेंदबाजों ने टीम इंडिया को किया पस्त

भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम (IND W vs ENG W) के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने बिल्कुल खराब प्रदर्शन रहा। जेमिमा रोड्रिग्स (Jemima Rodrigues) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज पिच पर टिक नहीं सका। पूरी की पूरी भारतीय टीम (Team India) 16.2 ओवर में 80 रनों पर ऑल आउट हो गई। भारत की तरफ से जेमिमा रोड्रिग्स ने सर्वाधिक 33 गेंदों में 30 रन बनाए। वहीं इंग्लैंड की तरफ से सभी गेंदबाजों को सफलता मिली। चार्ली डीन, लॉरेन बेल,सोफिया एकलिस्टोन और सारा ग्लेन को 2-2 विकेट तथा उपकप्तान  स्कीवर-ब्रन्ट और फ्रेआ कैंप को 1-1 सफलता लगी।

यह भी पढ़े,,‘विश्व कप 2023 भारत का था ऑस्ट्रेलिया का नहीं..’, 21 दिन बाद इस अफ्रीकी दिग्गज ने तोड़ी चुप्पी, बयान से पैट कमिंस को लग सकती है मिर्ची

इंग्लैंड ने टीम इंडिया को दी शिकस्त

Ind W Vs Eng W

भारत और इंग्लैंड (IND W vs ENG W) के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम (Team India) द्वारा दिए गए 81 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के बल्लेबाजों को भी संघर्ष करना पड़ा। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर (Renuka Singh Thakur) ने इंग्लैंड को शुरुआती झटके दिए उसके बाद दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने भी विकेट जहटके लेकिन 11.2 ओवर में इंग्लैंड की टीम ने 81 रन के लक्ष्य को 6 विकेट के नुकसान पर 82 रन बनाकर हासिल कर लिया।

इंग्लैंड की टीम (England Womens Cricket Team) के तरफ से एलिस कैप्सी (Alice Capsey) ने सर्वाधिक 25 रन बनाए,जबकी भारत की तरफ से रेणुका सिंह ठाकुर और दीप्ति शर्मा को 2-2 विकेट मिलें और साइका इशक तथा पूजा वस्त्रकर के हाथ 1-1 सफलता लगी। तीन मैचों की सीरीज में भारत की टीम दूसरा मैच हारने के साथ ही सीरीज हार गई अब भारतीय टीम (Team India) की नजर अंतिम मैच जीतकर क्लीन स्वीप से बचने पर होगी।

यह भी पढ़े,,WPL 2024 Auction: 10 विकेट लेने वाली अनकैप्ड प्लेयर पर गुजरात जाएन्ट्स ने लगाया करोड़ों का दांव, नीता अंबानी को हराकर टीम में किया शामिल

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version