India Broke South Africa'S Pride First Scored 326 Runs Then Bowled Out The Opposition For Only 83 Runs Won The Match By 243 Runs

IND vs SA: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में 5 नवंबर को भारत बनाम साउथ अफ्रीका (IND vs SA) मुकाबला खेला गया। टीम इंडिया ने इस मैच को 243 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया। मुकाबले के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो टॉस जीता था भारतीय टीम ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए भारत ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 326 रनों का स्कोर खड़ा किया। उनकी टीम की तरफ से विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा। जवाब में भारतीय गेंदबाजों की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 27.1 ओवरों में केवल 83 रनों के स्कोर पर सिमट गई।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी

Virat Kohli
Virat Kohli

कोलकाता के ईडेन गार्डेंस में वर्ल्ड कप 2023 के तहत भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी। सिक्का उछला और भारत के पक्ष में गिरा। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पहले खेलते हुए टीम इंडिया की शुरुआत काफी शानदार रही। रोहित और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए केवल 5.5 ओवर में 62 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। इन दोनों के आउट होने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) और श्रेयस अय्यर (77) ने बेहतरीन साझेदारी की। वहीं कोहली ने 101 रनों की पारी खेली। आखिर में सूर्यकुमार यादव के 14 गेंदों में 22 व रवींद्र जडेजा के 15 गेंदों में 29 की बदौलत भारत ने 326 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: VIDEO: केशव महाराज की गेंद के आगे शुभमन गिल के फूले हाथ-पांव, पलक झकपते ही हुए क्लीन बोल्ड

साउथ अफ्रीका को मिली टूर्नामेंट की शर्मनाक हार

Ind Vs Sa
Ind Vs Sa

भारत द्वारा मिले 327 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बल्लेबाजों ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया। इस टूर्नामेंट में चेज करते हुए एक बार फिर उनकी पारी तितर-बितर हो गई। उनके ऊपर के पांच बल्लेबाज केवल 40 रनों के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए। 7 बल्लेबाज तो दहाई का भी आंकड़ा नहीं पार कर सके। वहीं दूसरी तरफ भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर बता दिया कि आखिर क्यों वह इस समय दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजी लाइन अप हैं। रवींद्र जडेजा ने पांच विकेट, तो मोहम्मद शमी ने दो विकेट चटकाकर विपक्षी टीम को धाराशायी कर दिया। आखिर में साउथ अफ्रीका 83 रन बनाकर ढेर हो गई। भारत ने इस मैच को 243 रनों से अपने नाम कर लिया।

 

जानें कब और कहाँ होगा भारत-पाकिस्तान का वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल मुकाबला