Posted inक्रिकेट

INDW vs SLW: भारत की बेटियों ने रचा इतिहास, श्रीलंका को एशियन गेम्स 2023 में 19 रनों से रौंदकर जीता गोल्ड मेडल 

India-Defeated-Bangladesh-By-19-Runs-In-The-Title-Match-Of-Asian-Games-2023

Asian Games 2023: गेम्स आज यानी सोमवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम को एशियन गेम्स 2023 के फाइनल मुकाबले में 19 रन से हरा दिया है। इसके साथ ही स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 19वें एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। चीन के हांगझोउ शहर स्थिति पिंगफेंग कैंपस क्रिकेट फील्ड में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट गवांकर 97 रन ही बना सकी।

स्मृति और जेमिमा ने की शानदार बल्लेबाजी

Smriti Mandhana

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। 16 रन के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिर गया। सुगंधिका कुमारी ने शेफाली वर्मा को 9 (15) रन के निजी स्कोर पर चलता किया। मगर इसके बाद कप्तान स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स के बीच 73 रन की बढ़िया साझेदारी हुई।

स्मृति और जेमिमा की पार्टनरशिप इनोका रनावीरा ने तोड़ी। उन्होंने पारी के 15वें ओवर में स्मृति मंधाना को उदेशिका प्रबोधनी के हाथों कैच आउट करवाया। यह पार्टनरशिप टूटते ही टीम इंडिया के रनों की रफ़्तार में ब्रेक लगा गया और वे 20 ओवर तक सिर्फ 116 रन बना पाए। स्मृति और जेमिमा के अलावा कोई अन्य भारतीय बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सकी। स्मृति मंधाना ने 46 (45) और जेमिमा रोड्रिग्स ने 42 (40) रन की पारी खेली।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होते ही संजू सैमसन ने तिरंगे से की गद्दारी, भारत को छोड़ अब इस टीम से खेलेंगे क्रिकेट

बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों के दिखाया कमाल

Team India

ख़िताब जीतने के लिए भारत से मिले 117 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका महिला क्रिकेट की शुरुआत भी अच्छी नहीं हुई। तितास साधु ने पारी के तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर 13 रन के टीम स्कोर पर अनुष्का संजीवनी 1 (5) का विकेट झटका। बांग्लादेश की टीम इस झटके से उबर पाती, उससे पहले इसी ओवर की चौथी गेंद पर विश्मी गुणारत्ना 0 (3)भी चलती बनीं। कप्तान और सलामी बल्लेबाज चमारी अटापट्टू भी ज्यादा कुछ कमाल नहीं दिखा पाईं और 12 रन बनाकर आउट हो गईं। उनका विकेट भी तितास साधु ने लिया।

हसिनी परेरा और नीलाक्षी डिसिल्वा के बीच चौथे विकेट के लिए 36 रन साझेदारी हुई। मगर हसिनी परेरा को 25 रन पर राजेश्वरी गायकवाड़ और नीलाक्षी डिसिल्वा को 23 रन के स्कोर पर पूजा वस्त्रकर ने चलताकर भारत की फिर मैच में वापसी कराई। इसके बाद ओशादी रनासिंघे भी 19 (26) रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गई। इनोशी प्रियदर्शनी और उदेशिका प्रबोधनी 1 – 1 रन बनाकर नाबाद रही, लेकिन श्रीलंका टीम 20 ओवर के बाद लक्ष्य से 20 रन दूर रह गई। इस तरह भारत ने 19 रन से मैच जीत लिया और एशियाड में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।

 India’s Batting  

Batter  Run Ball
Smriti Mandhana 46 45
Safali Verma 9 15
Jemimah Rodrigues 42 40
Richa Ghosh 9 6
Harmanpreet Kaur 2 5
Pooja Vastrakar 2 4
Deepti Sharma 1* 3
AmanJot Kaur 1 2

 Sri Lanka’s Bowling

Bowler  Over Wicket Run
Oshadi Ranasinghe 2 0 11
Udeshika Prabodhani 3 2 16
Inoshi Priyadharshani 3 0 11
Sugandikha Kumar 4 2 30
Chamari Athapaththu 2.5 0 19
Kavisha Dilhari 1.1 0 7
Inoka ranaWeera 4 2 21

 Sri Lanka’s Batting 

Batter Run Ball
Chamari Athapaththu 12 12
Anushka Sanjeewani 1 5
Vishmi Gunaratne 0 3
Hasini Perera 25 22
Nilakshi de Sliva 23 34
Oshadi Ranasinghe 19 26
Kavisha Dilhari 5 8
Sugandika Kumar 5 8
Inoshi Priyadharshani 1 1
Udeshika Prabodhani 1

 India’s Bowling

Bowler  Over Wicket  Run
Deepti Sharma 4 1 25
Pooja Vastrakar 4 1 20
Titas Sandhu 4 3 6
Rajeshwari Gayakwad 3 2 20
Amanjot Kaur 1 0 6
Devika Vaidya 4 1 15

ये भी पढ़े : श्रेयस अय्यर बने कप्तान, तो गिल -ईशान की हुई छुट्टी, अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज़ के लिए हुआ 15 सदस्य टीम का ऐलान

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version