India Defeated Sri Lanka Brutally By Record Margin Of 302 Runs Scored 357 Runs Then Shami Siraj Dominated

IND vs SL: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में 2 नवंबर को भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच मुकाबला खेला गया। टीम इंडिया ने इस मैच को 302 रनों के रिकॉर्ड अंतर से जीत लिया। इस मैच की अगर बात करें तो श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 357 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए। उनकी पूरी टीम केवल 55 रन बनाकर ढेर हो गई। इस तरह टीम इंडिया ने विश्व कप 2023 में अपनी लगातार सातवीं जीत दर्ज की।

भारत ने पहले खेलकर बनाया था विशाल स्कोर

Ind Vs Sl
Ind Vs Sl

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के तहत भारत और श्रीलंका (IND vs SL) की टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी। सिक्का उछला और श्रीलंका के पक्ष में गिरा। कप्तान कुसल मेंडिस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी। पहले खेलने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। केवल 4 रनों के स्कोर पर उन्होंने अपना पहला विकेट गंवा दिया। इसके बाद शुभमन गिल (92) और विराट कोहली (88) ने बेहतरीन साझेदारी की और टीम के लिए एक बड़े स्कोर का आधार रखा। वहीं अंत के ओवरों में श्रेयस अय्यर ने महज 56 गेंदों में 82 रनों की आतिशी पारी खेली। भारत ने श्रीलंका को 358 रनों का मुश्किल लक्ष्य दिया।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 में कमेंट्री कर रहे भारत के इन पूर्व खिलाड़ियों की पत्नियां हैं बेहद खूबसूरत, जिनके आगे एक्ट्रेस भी पड़ जाती फीकी

श्रीलंका को मिली टूर्नामेंट की सबसे शर्मनाक हार

Ind Vs Sl
Ind Vs Sl

भारतीय टीम द्वारा मिले 359 रनों के भारी-भरकम लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका (IND vs SL) की टीम पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज कहर बनकर टूटे। पहले ओवर की पहली ही गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने पथुम निसंका को चलता किया। वहीं अगले ही ओवर में मोहम्मद सिराज ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर दहशत फैसला दिया। श्रीलंकाई टीम की पारी एशिया कप 2023 की तरह यहां भी धाराशायी हो गई। एक समय उनका स्कोर 14 रनों पर 6 विकेट गिर गए। अंत में उनकी पूरी टीम  ओवर में 55 रनों के स्कोर पर सिमट गई। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने 5 और मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट चटकाए। भारतीय टीम ने इस मैच को 302 रनों से जीत लिया।

 

श्रीलंका मैच के दौरान सेमीफाइनल के लिए तय हो गई भारत की प्लेइंग 11, इन 3 खिलाड़ियों को अब कभी नहीं मिलेगा मौका