रोहित शर्मा बाहर, कोहली - जडेजा बरकरार, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Odi सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल

Team India: भारतीय टीम इन दिनों दुबई दौरे पर है। जहां वो चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले रही है। इन सब के बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए फैंस के बीच हलचल तेज हो गई है। खबरों की मानें तो इस श्रृंखला के लिए चयनकर्ताओं ने अपनी योजना तैयार कर ली है। तो आइए जानते हैं कंगारुओं का सामने करने के लिए कैसी हो सकती है भारत (Team India) की 15 सदस्यीय स्क्वाड-

रोहित शर्मा होंगे बाहर!

Team India

टीम इंडिया को इसी साल अक्टूबर नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। आपको बता दें, दोनों देशों के बीच काफी लम्बे समय के बाद कोई वनडे सीरीज खेली जाएगी। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारतीय स्क्वाड (Team India) में काफी सारे बदलाव देखने को मिल सकते हैं। क्योंकि इसके बाद भारत को अगले बड़ा आईसीसी इवेंट 2027 में वर्ल्ड कप के रूप में खेलना है और बीसीसीआई इसी को देखते हुए खिलाड़ियों का चयन करेगी। कई मीडिया रिपोर्ट्स में माना जा रहा है कि हिटमैन चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। जिसकी वजह उनकी बढ़ती उम्र मानी जा रही है। ऐसे में अगर रोहित संन्यास लेते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

कोहली- जडेजा को मौका

Team India

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली लंबे समय बाद अपने फॉर्म में वापस आए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़कर आलोचकों को करारा जवाब दिया है। वहीं जड्डू की बात करें तो उन्होंने हाल ही में खेली गई इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया था। ऐसे में माना जा रहा है कि कंगारू टीम के खिलाफ मैनेजमेंट इन दोनों खिलाड़ियों पर भरोसा जता सकती है।

भारत की संभावित प्लेइंग XI

Team India

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल(कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (वकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4,4…..अकेले 2 बल्लेबाजों ने उड़ा दिया रणजी में गर्दा, 594 रन की अटूट साझेदारी से उड़ाई विपक्षियों की धज्जियां