Posted inक्रिकेट

एशिया कप में भारत के 11 योद्धा मैदान पर, मगर वाहवाही लूट रहे हैं सिर्फ ये 3 खिलाड़ी

India-Has-11-Warriors-On-The-Field-In-The-Asia-Cup-But-Only-These-Three-Players-Are-Garnering-Accolades

Asia Cup: एशिया कप (Asia Cup) 2025 का रोमांच अपने चरम पर है। भारतीय टीम हर मुकाबले में 11 योद्धाओं के साथ मैदान पर उतर रही है, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में कुछ ही खिलाड़ियों ने अपनी अद्भुत बैटिंग और गेंदबाज़ी से सबका दिल जीत लिया है। क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस बार भारतीय जीत की असली कहानी इन्हीं तीन सितारों के इर्द-गिर्द घूम रही है।

Asia Cup में वाहवाही लूट रहे ये 3 भारतीय खिलाड़ी

Asia Cup

1. अभिषेक शर्मा

भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा इस एशिया कप (Asia Cup) में भारत के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए हैं। उन्होंने न सिर्फ ताबड़तोड़ रन बनाए बल्कि कई मौकों पर टीम को मज़बूत शुरुआत भी दिलाई। पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ उनकी शानदार पारियों ने भारत को जीत की राह दिखाई। अभिषेक ने टूर्नामेंट में 300+ रन बनाकर नया रिकॉर्ड कायम किया और सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।

यह भी पढ़ें: एशिया कप फाइनल से पहले शोएब अख्तर की बड़ी भविष्यवाणी, बताया भारत-पाकिस्तान में कौन होगा विनर

2. कुलदीप यादव

भारतीय स्पिन आक्रमण का सबसे भरोसेमंद नाम बनकर उभरे हैं कुलदीप यादव। इस एशिया कप (Asia Cup) में उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से विपक्षी बल्लेबाज़ों को खूब परेशान किया। उनकी गुगली और टर्न को समझना बल्लेबाज़ों के लिए बेहद मुश्किल साबित हुआ। 6 मैचों में 13 विकेट लेकर कुलदीप ने न सिर्फ रिकॉर्ड बनाया बल्कि हर अहम मौके पर भारत को विकेट दिलाए। श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ उनके स्पेल ने मैच का रुख पलटकर रख दिया। कुलदीप की लय देखकर साफ है कि वे भारत की जीत में निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं।

3. शुभमन गिल

टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने टूर्नामेंट (Asia Cup) में अपनी तकनीक और संयम से सभी का दिल जीता। उन्होंने हर मैच में टीम को ठोस शुरुआत दी। गिल की खासियत यह रही कि उन्होंने परिस्थिति के हिसाब से अपनी बल्लेबाज़ी को ढाला कभी संभलकर रन जुटाए तो कभी तेज़ी से रन बनाए। पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ उनकी शानदार साझेदारियों ने भारत को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया। गिल ने साबित किया कि क्यों उन्हें टीम का भविष्य माना जाता है।

यह भी पढ़ें: IND vs PAK फाइनल से पहले कोच गंभीर की बढ़ी टेंशन, 2 स्टार खिलाड़ी हुए चोटिल

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version