Posted inक्रिकेट

भारत ने इस खिलाड़ी को किया नजरअंदाज, तो परिश्रम ने दिलाया नया तिरंगा! UAE से किया इंटरनेशनल डेब्यू

Uae

UAE: ऑस्ट्रेलिया में आज से 3 साल पहले टी-20 वर्ल्ड कप खेला गया था, जिसमें भारत को इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी, जो काफी ज्यादा चर्चा का विषय रही थी लेकिन यह टूर्नामेंट एक खिलाड़ी के कारण भी काफी ज्यादा चर्चा में रहा. जिसने हैट्रिक हासिल की थी और वह एक भारतीय गेंदबाज था. उसने हर तरफ खूब सूर्खियां बटोरी, लेकिन वह खिलाड़ी टीम इंडिया का नहीं बल्कि विदेशी टीम यूएई का था.

टीम इंडिया में मौके मिलने का इंतजार करने के बाद जब इस खिलाड़ी के हाथ मायूसी लगी, तब इसने भारत छोड़कर यूएई (UAE) के लिए खेलने का फैसला लिया जहां इस खिलाड़ी की मेहनत रंग लाई.

UAE: भारत ने इस खिलाड़ी को किया नजरअंदाज

हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं कार्तिक मयप्पन है, जिन्होंने कई दफा शानदार प्रदर्शन दिखाया लेकिन जब भारत में इन्हें मौका नहीं मिला तो इन्होंने यूएई क्रिकेट टीम का रुख किया. उनका परिवार साल 2012 में दुबई में बस गया था, जिसके बाद उन्हें इस टीम के लिए खेलने का मौका मिला.

साल 2019 में कार्तिक ने यूएई की अंडर-19 नेशनल टीम की कप्तानी भी की थी. इस खिलाड़ी ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में कुल 46 मैच खेले हैं जिसमें 31 वनडे और 15 टी-20 मैच है. वनडे में उनके नाम 37 विकेट, वही टी-20 में 23 विकेट दर्ज है.

हैट्रिक से बटोरी सुर्खियां

यूएई (UAE) के खिलाड़ी जो की कलाई के स्पिनर है उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 2022 टी-20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक हासिल की थी. दरअसल 2022 टी-20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले कार्तिक पहले यूएई (UAE) गेंदबाज बने थे. उनसे पहले यह कारनामा उनके देश के किसी भी गेंदबाज ने नहीं किया था, जिसके बाद हर तरफ वह चर्चा में आ गए. टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास की यह पांचवीं हैट्रिक रही. वह अपने साथ आईएल्टी-20 और ग्लोबल टी-20 कनाडा में खेलने का अनुभव भी रखते हैं.

आईपीएल में रह चुके हैं नेट बॉलर

8 अक्टूबर 2000 को चेन्नई में जन्मे कार्तिक मयप्पन ने जब श्रीलंका के खिलाफ मैच में अपना हैट्रिक लिया तो उसके बाद वह खास गेंदबाजों की सूची में अपना नाम दर्ज करने में सफल हुए. जब उन्होंने क्रिकेट खेला तो वह एक तेज गेंदबाज थे लेकिन जब बाद में उन्हें पता चला तो उन्होंने लेग स्पिन बाँलिंग शुरू की जो शेन वार्न को अपना पसंदीदा स्पिनर मानते हैं. यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि कार्तिक ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग के लिए नेट बॉलर की भूमिका भी निभाई है लेकिन वह इस लीग में ज्यादा सक्रिय नहीं रह पाए.

Read Also: Team India: वापसी की आस में इन 4 भारतीय खिलाड़ियों का करियर हो गया खत्म, अब क्रिकेट को कहेंगे अलविदा

Exit mobile version