Posted inक्रिकेट

केएस भरत की वजह से भारत ने गंवाए अपने तीनों रिव्यू, कप्तान रोहित शर्मा को किया फोर्स, अब मच गया बवाल

केएस भरत की वजह से भारत ने गंवाए अपने तीनों रिव्यू, कप्तान रोहित शर्मा को किया फोर्स, अब मच गया बवाल

केएस भरत की वजह से भारत ने गंवाए अपने तीनों Review, कप्तान रोहित शर्मा को किया फोर्स, अब मच गया बवाल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ही भारत की बुरी तरह से फजीहत हो गई है। पहले तो टीम सवा सौ रनों के पार भी नहीं जा सकी और उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाते हुए अपने स्कोर को 150 के पार ले गए। हालाँकि, इस दौरान टीम ने अपने 4 विकेट भी गवां दिए और ये चारों विकेट रविंद्र जडेजा के नाम रहे। लेकिन, आज के दिन भाग्य भारत के रिव्यू के मामले में भी विपरीत ही था। टीम ने अपने तीनों रिव्यू (Review) पहले ही दिन गवां दिए हैं।

पहले दिन गवां दिए तीनों रिव्यू

आपको बताते चलें कि टीम इंडिया ने तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ही अपने तीनों रिव्यू (Review) खो दिए हैं। हैरान कर देने वाली बात यह भी है कि तीनों रिव्यू भारत ने विकेट के पीछे खड़े केएस भरत (KS Bharat) के फोर्स करने पर गवां दिए। वहीं तीनों ही बार गेंदबाजी भी स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) कर रहे थे। हर बार विकेट कीपर केएस भरत (KS Bharat) के कहने पर कप्तान रोहित शर्मा DRS लेते रहे और सभी नाकाम भी होते रहे।

लेकिन, इससे भी ज्यादा टीम के साथ दुर्भाग्य पूर्ण घटना तब हुई जब एक विकेट होते हुए भी कप्तान रिव्यू नहीं ले पाए थे। दरअसल आर अश्विन ने मेरेनस लाबुषाणया को आउट करने का एक बेहतरीन मौका बनाया था लेकिन, अंपायर ने उसको आउट नहीं दिया। चूंकि, तब तक भारत के 2 रिव्यू जा चुके थे तो कप्तान ने रिव्यू लेने का रिस्क नहीं लिया। लेकिन, बाद में चला कि वास्तव में यह आउट था और फिर कप्तान रोहित शर्मा को इसे लेकर बहुत पछतावा भी हुआ।

केएस भरत को रोहित ने बताया था बेस्ट

गौरतलब है कि इस टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले विकेटकीपर केएस भरत ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया था कि रोहित उनको DRS के मामले में सबसे बेस्ट जज मानते हैं। इस दौरान भरत ने कहा, “रोहित भाई (Rohit Sharma) ने मुझे बताया कि मैं दूसरी पारी में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करूंगा, इसलिए मैं टीम के लिए योगदान देने के लिए तैयार था, उन्होंने मुझे यह भी बताया कि मैं डीआरएस का आकलन करने के लिए सबसे अच्छा हूं।” हालाँकि, इस मैच में केएस भरत ने शायद रोहित शर्मा को पूरी तरह से गलत साबित कर दिया है।

 

इसे भी पढ़ें:-

IND vs AUS: बल्लेबाज पूरी तरह हुए फ्लॉप, तो स्पिनर्स ने दिखाया अपना जलवा, इंदौर पहले टेस्ट में 109 पर ढेर हुई टीम इंडिया

VIDEO: मोहम्मद सिराज की खराब फील्डिंग देख आगबबूला हुए रविंद्र जडेजा, LIVE मैच में ही लगाई जमकर फटकार

Exit mobile version