Posted inक्रिकेट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ BCCI ने जारी किया ODI स्क्वॉड, खराब प्रदर्शन के बावजूद केएल राहुल को मिली जगह, तो ये दो मैच विनर खिलाड़ी हुए टीम से बाहर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Bcci ने जारी किया Odi स्क्वॉड, खराब प्रदर्शन के बावजूद केएल राहुल को मिली जगह, तो ये दो मैच विनर खिलाड़ी हुए टीम से बाहर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ BCCI ने जारी किया ODI स्क्वॉड, खराब प्रदर्शन के बावजूद केएल राहुल को मिली जगह, तो ये दो मैच विनर खिलाड़ी हुए टीम से बाहर

वर्तमान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है जिसका दूसरा मैच रविवार के दिन भारतीय टीम ने जीत लिया। इसी के साथ रविवार के दिन ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आने वाले समय में वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम कैसी होगी इसका भी ऐलान कर दिया गया है और बीसीसीआई (BCCI) ने ट्विटर पर इसकी घोषणा की हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान

बता दे कि आने वाले 17 मार्च से 22 मार्च तक भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाली है। इस सीरीज के लिए रविवार के दिन ही बीसीसीआई के द्वारा भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया। हैरानी की बात तो यह है कि वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सीरीज के पहले वनडे में नहीं होंगे। बताया जा रहा है कि वह पारिवारिक कारणों की वजह से टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

इसलिए रोहित शर्मा की जगह पर भारतीय टीम की कप्तानी वनडे सीरीज के पहले मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथों में सौंपी जाएगी। यजुवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को स्पिनर गेंदबाज के तौर पर टीम का हिस्सा बनाया गया है। तो 10 साल बाद जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) की वनडे टीम में वापसी हुई है।

इसके अलावा पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर रहे स्टार बल्लेबाज शुभ्मन गिल भी वनडे सीरीज में टीम की ओपनिंग बल्लेबाजी करते दिखाई देंगे। इसके साथ ही श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव भी वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा रहेंगे। वहीं तेज गेंदबाज के तौर पर मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज टीम की शान बढ़ाते हुए दिखाई देंगे।

कब और कहां होगी वनडे मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली इस वनडे सीरीज का पहला मैच 17 मार्च के दिन मुंबई में खेला जाएगा। इसके बाद अगला मैच 19 फरवरी के दिन विशाखापट्टनम में खेला जाएगा और इसके बाद तीसरा वनडे मैच 22 मार्च के दिन चेन्नई में खेला जाने वाला है। फिलहाल भारतीय टीम 1 मार्च से इंदौर में तीसरा टेस्ट खेलेगी और 9 मार्च से अहमदाबाद में चौथा टेस्ट मैच खेलने वाली है।

वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट.

Exit mobile version