Posted inक्रिकेट

भारत या पाकिस्तान? फाइनल से पहले वसीम अकरम ने बता दिया किसे मानते हैं चैंपियन

India-Or-Pakistan-Before-The-Final-Wasim-Akram-Revealed-Who-He-Considers-The-Champion

Wasim Akram: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच फाइनल को लेकर जबरदस्त उत्साह है और हर कोई यह जानना चाहता है कि इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में कौन बाज़ी मारेगा। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ वसीम अकरम (Wasim Akram) ने अपनी भविष्यवाणी से सनसनी मचा दी है। उन्होंने फाइनल से पहले चैंपियन टीम का नाम बताया है।

Wasim Akram ने इस टीम को बताया चैंपियन

Wasim Akram

दरअसल पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम (Wasim Akram) ने साफ शब्दों में कहा है कि फाइनल में जीत का प्रबल दावेदार भारत है। उनके इस बयान से पाकिस्तानी फैन्स जरूर निराश होंगे, लेकिन उनके तर्कों को नज़रअंदाज़ करना आसान नहीं है।

अकरम का मानना है कि टीम इंडिया वर्तमान में बेहतरीन फॉर्म में है और उनके खिलाड़ी बड़े मैचों में दबाव झेलने का हुनर रखते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय बल्लेबाज़ों की लय शानदार है और गेंदबाज़ भी निरंतर सफलता दिला रहे हैं। खासकर ग्रुप स्टेज और सुपर-4 राउंड में भारत ने पाकिस्तान को जिस तरह मात दी, उससे टीम का आत्मविश्वास चरम पर है। भारत ने दोनों बार पाकिस्तान को हराकर अपनी ताकत का लोहा मनवाया और अब फाइनल में भी उनकी राह मुश्किल दिख रही है।

यह भी पढ़ें: 29 तारीख से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया हुई OUT, 12 बैचलर खिलाड़ियों को मौका

आसान नहीं होगी फाइनल की जंग

हालाँकि अकरम (Wasim Akram) ने यह भी स्पष्ट किया कि फाइनल मुकाबला आसान नहीं होगा। उन्होंने कहा, “खासतौर पर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के जल्दी आउट होने से टीम इंडिया बैकफुट पर जा सकती है। ये एक करीबी मैच होगा और उम्मीद करता हूं सबसे अच्छा खेलने वाली टीम विजयी होगी।” उनके मुताबिक पाकिस्तान के गेंदबाज़ अगर भारतीय टॉप ऑर्डर पर दबाव बना पाए, तो मुकाबला रोमांचक हो सकता है।

टी20 फॉर्मेट में बदल सकता है रुख

पाकिस्तान की उम्मीदें शाहीन अफरीदी जैसे तेज़ गेंदबाज़ों पर टिकी होंगी, जो शुरुआती विकेट निकालने में माहिर हैं। वहीं, भारत के पास जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव जैसे गेंदबाज़ हैं, जो किसी भी बल्लेबाज़ी क्रम को तहस-नहस कर सकते हैं। अकरम का कहना है कि टी20 फॉर्मेट में एक ओवर या एक पारी पूरे मैच का रुख बदल सकती है।

पाकिस्तानी फैन्स को अकरम (Wasim Akram) की भविष्यवाणी चुभ सकती है, क्योंकि उन्होंने खुले तौर पर भारत को फ़ेवरिट बताया है। लेकिन भारतीय फैन्स के लिए यह बयान उत्साह बढ़ाने वाला है। अब फाइनल से पहले ही माहौल गर्मा चुका है और हर क्रिकेटप्रेमी की नज़र इस महायुद्ध पर टिकी है।

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टी20 मैचों के लिए टीम का हुआ ऐलान, प्रीति जिंटा के पंजाब किंग्स के 5 खिलाड़ियों को मौका

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version