Posted inक्रिकेट

PSL के साथ रद्द हुए ये टूर्नामेंट, भारत के डर से इन टीमों ने पाकिस्तान के साथ खेलने से किया इनकार

India-Pakistan These-Tournaments-Got-Cancelled-Along-With-Psl-These-Teams-Refused-To-Play-With-Pakistan-Due-To-Fear-Of-India

India-Pakistan: भारत- पाकिस्तान के बीच तनाव का असर क्रिकेट में भी देखने को मिल रहा है। भारत की जवाबी कार्यवाई से पाकिस्तान को खासा नुकसान हुआ है। भारत और पाकिस्तान (India- Pakistan) के बीच बढ़ते तनाव के चलते  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को उनकी घरेलू लीग पाकिस्तान सुपर लीग को रद्द करना पड़ा था।

अब खबरें आ रही हैं कि सीमा पार बढ़ते तनाव के कारण देश के अन्य टूर्नामेंट्स को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है। साथ ही कई टीमों ने पाकिस्तान के साथ खेलने से साफ इनकार कर दिया है। आइए जानते हैं क्या है पूरा माजरा….

PSL के साथ रद्द हुए ये टूर्नामेंट

(India- Pakistan)

दरअसल भारत- पाकिस्तान (India- Pakistan) के बीच बढ़ते तनाव के कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को पाकिस्तान सुपर लीग रद्द करना पड़ा था। इसके अलावा सीमा पार बढ़ते तनाव को देखते हुए पीसीबी ने देश में सभी मेंस घरेलू टूर्नामेंट्स को तत्काल प्रभाव से स्थगित करने का एलान कर दिया है। इन टूर्नामेंट्स में प्रेसिडेंट्स ट्रॉफी ग्रैड-II, क्षेत्रीय अंतर-जिला चैलेंज कप और अंतर-जिला अंडर-19 वनडे टूर्नामेंट शामिल है।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 से बाहर हुए पैट कमिंस, ट्रेविस हेड समेत सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी! सामने आई चौंकाने वाली वजह

इस वजह से किए थे निलंबित

सामने या रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को एक बयान जारी कर कन्फर्म किया कि कि यह तीनों टूर्नामेंट वही से शुरू किए जाएंगे, जहां से इन्हे स्थगित किया गया था। बोर्ड के अनुसार टूर्नामेंट के संशोधित शेड्यूल की घोषणा जल्द की जाएंगे। आपको बता दें, पीसीबी का यह फैसला पीएसएल को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित किए जाने के कुछ दिन बाद आया है, जिसके सिर्फ आठ मैच बचे है। हालांकि, अभी भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि पीएसएल कब फिर से शुरू होगा। पीसीबी ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सिफारिशों के बाद निलंबन के पीछे पाकिस्तान-भारत (India-Pakistan) सीमा पर बिगड़ती स्थिति को कारण बताया।

इस टीम ने पाकिस्तान में खेलने से किया इनकार!

भारत- पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच बढ़ते तनाव के कारण बांग्लादेश की निर्धारित टी-20 सीरीज पर भी अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड जानकारी देते हुए कहा कि वह दौरे के संबंध में पीसीबी के साथ लगातार बात कर रहा है, जो 21 मई से लाहौर और फैसलाबाद में शुरू होने वाला है। हालांकि, क्षेत्र में बढ़ते राजनीतिक तनाव ने दौरे पर संदेह पैदा कर दिया है। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान का दौरा करती है या नहीं।

यह भी पढ़ें: नहीं सुधर रहा पाक! लगातार दूसरे दिन सीजफायर का किया उल्लंघन, राजस्थान और J&K में दिखाई दिए ड्रोन, लागू हुआ ब्लैकआउट

Exit mobile version