Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के फ़ाइनल में भारत का सामना सबसे कमज़ोर टीम होगा, जिससे यह मुक़ाबला अपेक्षाकृत आसान लग रहा है। कई विशेषज्ञों का मानना है कि उनके फ़ॉर्म और संतुलन को देखते हुए यह मुक़ाबला भारत के पक्ष में रहेगा। फैंस पहले से ही टीम इंडिया के ख़िताब जीतने की उम्मीद कर रहे हैं। अगर सब कुछ अनुमान के मुताबिक़ रहा, तो भारत बिना किसी ख़ास विरोध के ट्रॉफी उठा सकता है।
Asia Cup 2025 फाइनल में भारत को मिलेगी आसान टक्कर
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के फ़ाइनल में भारत के सामने दुनिया की सबसे कमजोर टीम होगी, ऐसा हम नहीं बल्कि आकाश चोपड़ा कह रहे हैं। आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर भविष्यवाणी की है कि भारत और श्रीलंका फाइनल में पहुँच सकते हैं।
श्रीलंका का हाल के टी-20 टूर्नामेंटों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है और यदि श्रीलंकाई टीम और भारत फाइनल में पहुंचते हैं तो भारत का खिताब जीतना तय माना जा रहा है। वैसे भी एशिया कप 2023 में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 50 रन पर समेट दिया था और 10 विकेट से जीत दर्ज की थी।
यह भी पढ़ें-अजिंक्य रहाणे ने बताएं वो 5 नाम, जो एशिया कप 2025 में भारत को जिताएंगे ट्रॉफी
ग्रुप चरण से आगे नहीं बढ़ेगा बांग्लादेश!
आकाश चोपड़ा ने अपनी भविष्यवाणी में यह भी संकेत दिया कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम ग्रुप चरण से आगे क्वालीफाई करने में असफल हो सकती है। चोपड़ा ने इसके अलावा श्रीलंकाई टीम की तारीफ भी की।
चोपड़ा ने कहा कि श्रीलंकाई टीम की खासियत यह है कि श्रीलंका के पास ज़्यादा सुपरस्टार नहीं हैं, लेकिन इस टीम में बल्लेबाज़ों का ऐसा मिश्रण है जो संकट में भी पिच पर टिक सकते हैं और आक्रामक बल्लेबाज़ी भी कर सकते हैं।
9 सितंबर से यूएई में होगा एशिया कप का आयोजन
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) 9 सितंबर से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित किया जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम टूर्नामेंट की तैयारी के लिए गुरुवार को दुबई पहुँच गई, जबकि अन्य प्रतिभागी टीमों के भी जल्द ही पहुँचने की उम्मीद है।
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में भारत को ग्रुप ए में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान, मेज़बान यूएई और ओमान के साथ रखा गया है। ग्रुप बी में श्रीलंका, अफ़ग़ानिस्तान, हांगकांग और बांग्लादेश शामिल हैं।
यह भी पढ़ें-पैसे वसूल या टाइम वेस्ट? ‘बाघी 4’ देखने से पहले जानें फिल्म का असली हाल