World Cup 2023 Points Table: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में 14 अक्टूबर को टूर्नामेंट का सबसे हाई वोल्टेज मैच खेला गया। भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें इस मुकाबले में आमने-सामने थी। टीम इंडिया (Team India) ने इस मुकाबले को 7 विकेटों से अपने नाम कर लिया। इस मैच की अगर बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 42.5 ओवर में 191 रनों पर ढे़र हो गई। भारत ने लक्ष्य को 30.3 ओवरों में ही तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारतीय टीम की जीत के बाद वर्ल्ड कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) में काफी उलटफेर हुआ है।
भारत ने टूर्नामेंट में दर्ज की तीसरी जीत

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज यानि 14 अक्टूबर को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। टीम इंडिया (Team India) ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान की पूरी पारी 42.5 ओवर में 191 रनों पर ही सिमट गई। पाकिस्तान द्वारा मिले केवल 192 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 63 गेंदों में विस्फोटक अंदाज में 86 रन ठोके। इस पारी के दम पर टीम इंडिया (Team India) ने पाकिस्तान को 30.3 ओवर में 3 विकेट गंवाकर हरा दिया। इस जीत के बाद भारत को वर्ल्ड कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) में काफी फायदा पहुंचा है।
वर्ल्ड कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल में भारी उलटफेर

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में अब कुल 12 मुकाबले खेले जा चुके हैं। कुछ टीमों ने तीन-तीन मुकाबले खेल लिए हैं। वहीं कुछ ने अभी तक दो ही मैच खेले हैं। भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के खिलाफ अपना तीसरा मुकाबला खेलने उतरी जिसे टीम इंडिया ने जीत लिया। जीत के साथ ही भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) में दो पायदान की छलांग लगाते हुए शीर्ष पर पहुंच गई। वहीं हार के बाद पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) में चौथे पायदान पर कायम है। न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका क्रमश: तीसरे व चौथे स्थान पर खिसक गए हैं।