Posted inक्रिकेट

टीम इंडिया के कोच ने भी माना एक ही गलती की वजह से बार-बार टेस्ट मैच हार रही है टीम, जल्द करना होगा इसमें सुधार

टीम इंडिया के कोच ने भी माना एक ही गलती की वजह से बार-बार टेस्ट मैच हार रही है टीम, जल्द करना होगा इसमें सुधार

Team India: इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में खेले गये पांचवे टेस्ट मैच में हार की वजह से टीम इंडिया के सीरीज जीतने का सपना पूरा नहीं हो पाया है. मैच के शुरुआती तीनों दिन टीम इंडियन टीम का पलड़ा भारी रहा था लेकिन चौथे दिन टीम पूरी तरह बैकफूट पर नज़र आई और पांचवे दिन मैच हार गयी. इंग्लैंड के खिलाफ मैच में टीम इंडिया के कई खिलाडियों ने बल्ले से खराब प्रदर्शन किया तो कुछ गेंदबाज़ भी लाचार नजर आये. ऐसे में टीम मैनेजमेंट को पिछले कुछ समय से चली आ रही इस कमजोरी पर जल्द से जल्द काम करना होगा अन्यथा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाना काफी मुश्किल हो जायेगा.

तीसरी पारी में हो रही एक ही गलती हर बार

इंग्लैंड के टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) पहली पारी में बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए 416 का बड़ा स्कोर बनाया. इंग्लैंड की दूसरी पारी में बेहतरीन गेंदबाज़ी के दम पर Team India ने 132 की बढ़त भी हासिल की थी. लेकिन टीम इंडिया एक बार फिर से तीसरी बारी में फेल नजर आई. पुजारा और पंत को छोड़ दे तो कोई भी खिलाडी क्रीज़ पर टिक कर खेल नहीं सका. और ऐसा पहली बार नहीं हुआ है की टीम इंडिया तीसरी पारी में मैच में अपनी पकड मजबूत नहीं रख सकी और फिर हार का सामना किया.

तीसरी पारी में इंडियन टीम सिर्फ 245 रन के स्कोर पर सिमट गयी. टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने भी इंडिया के तीसरी पारी में बल्लेबाज़ी में विफल होने को हार का कारण बताया है. टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी ऐसा ही हाल हुआ था और बार-बार तीसरी पारी में खराब प्रदर्शन इंडिया की हार का कारण बन रहा है.

राहुल द्रविड़ ने कहा, कमजोरी जल्द सुधारेंगे

मैच के बाद टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, हम निश्चित तौर पर भारतीय टीम के इस प्रदर्शन पर नजर डालेंगे. हमारे लिए हर मैच एक सीख की तरह है. आप इससे कुछ ना कुछ सीखते ही हैं. हालांकि हम रिव्यू करेंगे कि तीसरी पारी में हम क्यों अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे हैं. इसके साथ ही इसका भी रिव्यू करेंगे कि चौथी पारी में हम 10 विकेट लेने में कामयाब क्यों नहीं हो सके हैं.”

टीम इंडिया (Team India) के साउथ अफ्रीका के दौरे को भी देखे तो वह भी टीम ने तीसरी पारी में सिर्फ 266 रन का स्कोर बनाया था और रिजल्ट एक जैसा रहा. टीम 7 विकेट से मैच हार गयी थी. इसके बाद एक और मैच में भी उन्होंने तीसरी मैच में 198 बनाये और यह मैच भी एक बार फिर से 7 विकेट से हार गयी थी.

और पढ़िए:

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की ये गलतियाँ पड़ी भारी, सीरीज जीतने का सपना हुआ चूर

बर्मिंघम टेस्ट में शतक लगा जो रूट निकले विराट कोहली से आगे, फैब फोर में भी बने नंबर 1

“ये फैसला पागलपन भरा रहा …” चौथे दिन बुमराह की कप्तानी पर पूर्व दिग्गज का आया ये बड़ा बयान

Exit mobile version