Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की तैयारियां जोरो पर है, इस आगामी टी20 टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रहा है। जिसमें भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगी। इसी बीच इस मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया की संभावित 15 सदस्यीय टीम सामने आ गई है, और इस बार एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि कुछ युवा खिलाड़ियों को पहली बार टीम में शामिल किया गया है।
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेलेगा भारत!
टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आयोजन इस बार टी20 फॉर्मेट में किया जा रहा है, इस फॉर्मेट में भारतीय टीम की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव के कंधों में है, लेकिन सूर्या ने हाल ही में लंदन स्पोर्ट्स हार्निया की सर्जरी कराई थी, ऐसे में कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वह इस टूर्नामेंट से बाहर हो सकते है। ऐसे में उनकी जगह हार्दिक पांड्या को इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया की कमान सौंपी जा सकती है।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया से बाहर थे ही, अब घरेलू क्रिकेट से भी निकाले गए, खत्म हुआ पुजारा-रहाणे का करियर
पांड्या के पास कप्तानी का अनुभव
दरअसल, हार्दिक पांड्या के पास भारत की कप्तानी करने का अच्छा खासा अनुभव है। वह व्हाइट बॉल क्रिकेट में पिछले कुछ वर्षों से धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं। यही कारण है कि वह सूर्या की गैरमौजूदगी में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए कप्तानी की दौड़ में सबसे आगे माने जा रहे हैं।
बता दें कि, हार्दिक ने 2022 से 2023 के बीच भारत के लिए 16 टी20 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने 10 मुकाबले जीते, जबकि 5 हारे और 1 मैच बेनतीजा रहा। उनके नेतृत्व में टीम का संतुलन मजबूत दिखा और खिलाड़ियों में आत्मविश्वास देखने को मिला।
इन 3 युवाओं को मिलेगा पहला मौका
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चयनकर्ता एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में जिस टीम का ऐलान करेंगे उनमें 3 युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिल सकता है, जिसमें प्रभसीमरन सिंह, प्रियांश आर्य और वैभव सूर्यवंशी जैसे युवा खिलाड़ियों के नाम शामिल हो सकते है।
इन तीनों खिलाड़ियों ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन कर सभी का दिल जीता था। ऐसे में माना जा रहा है कि मैनेजमेंट इन खिलाड़ियों को एशिया कप के जरिए भारतीय टीम में डेब्यू का मौका दे सकता है।
Asia Cup 2025 के लिए भारत की 15 सदस्यीय संभावित स्क्वाड
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, प्रभसीमरन सिंह, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह
डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है कि एशिया कप 2025 में भारतीय स्क्वाड ऐसी हो सकती है, हालांकि इस टूर्नामंट के लिए टीम इंडिया का आधिकारिक ऐलान होना अभी बाकी है।
यह भी पढ़ें: एशिया कप से पहले क्रिकेट के मैदान पर हुई मोहम्मद शमी की वापसी, इस टीम के खिलाफ खेलेंगे टूर्नामेंट का पहला मैच!