IND vs IRE: टीम इंडिया आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अपना पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ न्यूयॉर्क में नवनिर्मित नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेल रही है। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाई चुनी और आयरिश टीम को 16 ओवर में महज 96 रन के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। मगर इसी बीच आईसीसी पर भारतीय टीम के लिए मैच फिक्सिंग करने का गंभीर आरोप लगाया गया है। आइये आपको पूरे मामले की विस्तार ने जानकारी देते हैं।
IND vs IRE: टॉस के समय हुई गड़बड़ी
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और इसका उन्हें फायदा भी मिला। मगर इसी बीच सोशल मीडिया पर टॉस चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल, टॉस के समय मैच रेफरी डेविड बून ने पहले आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग को विजेता बताया, लेकिन फिर उन्होंने अपना फैसला बदलते हुए रोहित कप्तान को टॉस का विजेता घोषित किया। यह देखने के बाद कई फैंस सोशल मीडिया पर इस घटना पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
Big confusion at the toss. The match referee first said Ireland captain Paul Stirling had won the toss, and then changed his mind to say Rohit Sharma won it 🇮🇳🤯🤯🤯#INDvIRE #T20WorldCup #tapmad #HojaoADFree pic.twitter.com/pPi5EaFbUl
— Farid Khan (@_FaridKhan) June 5, 2024
यह भी पढ़ें : IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स को छोड़ेंगे आर अश्विन, अब इस टीम के लिए खेलेंगे क्रिकेट, मजबूरन लिया ये फैसला
आईपीएल के दौरान भी लगे थे आरोप
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 के दौरान भी टॉस में गड़बड़ी के आरोप लगे थे। इसके बाद ब्रॉडकास्टर्स ने टॉस जमीन पर गिरने के बाद स्क्रीन पर दिखाना शुरू कर दिया, जिससे यह मामला शांता हो गया। मगर अब टी20 वर्ल्ड कप में भी इस तरह की गड़बड़ी के आरोप लग रहे हैं। ऐसे में संभव है कि आईसीसी भी आईपीएल वाली तकनीक अपनाए।
ऐसा है मैच का हाल
भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया की पकड़ काफी मजबूत नजर आ रही है। उन्होंने आयरिश टीम को 16 ओवर में महज 96 रन के स्कोर पर निपटा दिया। नीली जर्सी वाली टीम के लिए हार्दिक पांड्या ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके। उनके अलावा अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को 2 – 2, जबकि मोहम्मद सिराज एवं अक्षर पटेल को 1 – 1 सफलता मिली।