Posted inक्रिकेट

भारतीय सेना ने छुड़ाए ड्रैगन के छक्के, रोने लगे चीनी सैनिक

भारतीय सेना ने छुड़ाए ड्रैगन के छक्के, रोने लगे चीनी सैनिक

भारतीय सेना का पराक्रम देखकर चीनी सैनिकों की हालत बहुत खराब देखी जा रही है एक बात की खबर सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो के माध्यम से मिली है जिसमें वे सभी रोते हुए नजर आ रहे हैं बताया जा रहा है कि ये सैनिक भारत की सीमा  पर अपनी पोस्टिंग होने के चलते दुखी हैं .सूत्रों के अनुसार एक वीडियो का प्रसारण पहले बीच चैट पर किया गया था, जिसके बाद इसे वहां से हटा दिया गया .इस वीडियो  को फूयांग रेलवे जाते समय बस में शूट किया गया है सेना में भर्ती हुए इन जवानों को ट्रेनिंग के बाद  भारत से लगी सीमा पर तैनात किया जाएगा

क्या है वीडियो में

इस वीडियो में चीनी सैनिक रोते हुए पी एल ए का गीत ग्रीन फ्लावर्स इन द आर्मी गाते दिखाई दे रहे हैं वी चैट से भेजती के डर से इस वीडियो को जल्द ही हटा दिया गया था

कॉमेडियन ने उड़ाया मजाक

बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी कॉमेडियन जैद हामिद ने भी इस वीडियो को शेयर किया था जिस पर उन्होंने चीनी सेनापर तंज करते हुए कहा था कि इनकी एक बच्चे वाली नीति के चलते हमारे चीनी भाइयों का प्रेरणा स्तर गंभीर रूप से प्रभावित हुआ है

घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम

भारतीय सेना ने  लद्दाख में चीनी सैनिकों को मुंह के बल गिराया था ,उन्होंने चीनी सैनिकों की लद्दाख में घुसपैठ की कोशिश को अपना काम कर दिया था जिस के बाद चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की नाराजगी का सामना चीनी सेना को करना पड़ा था .भारतीय सेना की ताकत को देखकर ये बात तो स्पष्ट है कि चीनी सैनिक आमने सामने के टकराव से बचना चाह रहे हैं.

मेरा नाम दिव्यांका शुक्ला है। मैं hindnow वेब साइट पर कंटेट राइटर के पद पर कार्यरत...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version