तो चलिए आपको आगे बताते हैं कि शोएब मलिक (Shoaib Malik) के गांव में एयर स्ट्राइक क्यों हुई। क्या भारतीय सेना ने भारत की बेटी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) का बदला ले लिया है?
पाक के आतंकियों को चखाया मजा
भारत ने मीडिया को बताया कि पाकिस्तान और POK में कुल 9 जगहों पर हवाई हमले किए गए, इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया है. हमले के स्थानों की पहचान पहले से ही कर ली गई थी, ये वो जगहें थीं जहां से भारत में आतंकवाद फैलाने की साजिश रची गई थी. भारत ने यह भी स्पष्ट किया कि इस हमले में किसी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया। इस हमले में पाकिस्तान के किसी नागरिक की मौत नहीं हुई.
शोएब मलिक के घर को उड़ाया
भारतीय सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हमले की जानकारी दी है। कर्नल सोफिया कुरैशी ने एयर स्ट्राइक में टारगेट की गई लोकेशन के बारे में बताया। उन्होंने कहा, “पहला टारगेट सियालकोट का सरजाल कैंप था, यह अंतरराष्ट्रीय सीमा से 6 किलोमीटर दूर है. मार्च 2025 में इस शिविर में ट्रेनेड टेररिस्ट जम्मू-कश्मीर पुलिस के 4 जवानों की हत्या के लिए जिम्मेदार थे.
कठुआ-जम्मू क्षेत्र में आतंकवाद
दूसरा लक्ष्य सियालकोट में महमूदा जया कैंप था, जो अंतरराष्ट्रीय सीमा से 18 से 12 किलोमीटर दूर स्थित है. यह हिज्बुल मुजाहिद्दीन का एक प्रमुख शिविर था और कठुआ-जम्मू क्षेत्र में आतंकवाद फैलाने के लिए एक केंद्र के रूप में कार्य करता था.”
आपको बता दें कि शोएब मलिक (Shoaib Malik) का पैतृक गांव सियालकोट है। शोएब का जन्म 1 फरवरी 1982 को सियालकोट में एक पंजाबी राजपूत परिवार में हुआ था. उनके पिता फकीर हुसैन की जूतों की दुकान थी.
शोएब-सानिया की शादी
शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने अपनी पहली पत्नी से तलाक लेने के बाद 2010 में भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) से शादी की थी। दोनों की शादी हैदराबाद में हुई थी। जबकि शादी शोएब के पैतृक गांव सियालकोट में हुई थी। वलीमा इस्लाम में एक शादी की दावत है जो निकाह के बाद होती है.
दोनों का एक बेटा भी है। शोएब मलिक और सानिया मिर्जा शादी के करीब 14 साल बाद अलग हो गए. सानिया के परिवार ने जनवरी 2024 में इसकी पुष्टि की थी। इसी महीने शोएब मलिक ने टीवी एक्ट्रेस सना जावेद से शादी की है, जो मलिक की तीसरी शादी है।
Also Read…PSL 2025 में आई शोक की लहर, भारत के हमले के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर की हार्ट अटैक से हुई मौत