Indian Batsmen: भारतीय बल्लेबाजों (Indian Batsmen) ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब उनका बल्ला बोलता है, तो दुनिया की किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ सकती हैं। पावर हिटिंग की शानदार मिसाल पेश करते हुए उन्होंने मैदान के हर कोने में चौकों और छक्कों की बरसात कर दी। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के सामने बांग्लादेशी गेंदबाज बेबस नजर आए और मैच पूरी तरह से एकतरफा हो गया। आलम यह था कि भारतीय बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए केवल 47 गेंदों में 232 रन ठोक दिए.
भारतीय बल्लेबाजों ने की चौकों छक्कों की बारिश
हम बात कर रहे हैं हैदराबाद में 12 अक्टूबर 2024 को भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मैच की, जहां भारतीय बल्लेबाजों (Indian Batsmen) ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए 22 छक्के और 25 चौके जड़े। इसका मतलब हुआ कि महज 47 गेंदों पर 232 रन जोड़ लिए गए।
इस मुकाबले में संजू सैमसन के नेतृत्व में भारतीय बल्लेबाजों (Indian Batsmen) ने चौकों छक्कों की बारिश कर दी। संजू ने तूफानी शतक लगाया और महज 47 गेंदों में 111 रनों की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के शामिल थे।
यह भी पढ़ें-इंजरी की वजह से खत्म हुआ भारत के सबसे खतरनाक गेंदबाज का करियर, अब कभी नहीं होगी टीम इंडिया में वापसी
सूर्यकुमार यादव का क्लासिक अटैक
संजू के बाद अन्य भारतीय बल्लेबाजों (Indian Batsmen) में कप्तान सूर्यकुमार यादव, रियान पराग और हार्दिक पांड्या ने भी अपनी क्लास दिखाई। सूर्या ने 35 गेंदों में 75 रनों की आतिशी पारी खेली। उन्होंने 8 चौके और 5 छक्के जड़े और बांग्लादेशी गेंदबाजों को सांस लेने का कोई मौका नहीं दिया।
Indian Batsmen ने दिखाई ताकत, 133 रन से हारा बांग्लादेश
जब लगा की रनगति थोड़ी धीमी हो सकती है, तब निचले क्रम में भारतीय बल्लेबाजों (Indian Batsmen) रियान पराग और हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर भारतीय स्कोर को नई ऊंचाई दी। पराग ने 13 गेंदों में 34 रन ठोककर तेजी से रन जोड़े, जबकि हार्दिक ने 18 गेंदों में 47 रनों की दमदार पारी खेली।
भारतीय बल्लेबाजों (Indian Batsmen) के विस्फोट से टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 297 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 164 रन ही बना सकी और 133 रन से मैच हार गई
भारतीय बल्लेबाजों (Indian Batsmen) की इस जबरदस्त बैटिंग के आगे बांग्लादेशी गेंदबाज पूरी तरह बेबस नजर आए। हर ओवर में चौकों-छक्कों की बारिश ने यह साबित कर दिया कि जब भारतीय बल्लेबाज रंग में हों, तो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें-आईपीएल शुरू होने से पहले भारतीय फैंस को लगा सदमा, खत्म हुआ टीम इंडिया के सबसे खूंखार गेंदबाज का करियर!