Posted inक्रिकेट

खिलाड़ियों की हरकत से शर्मसार हुआ भारतीय क्रिकेट, किट बैग से मिली 27 बोतल शराब और 2 पेटी बीयर

Indian-Cricket-Embarrassed-By-Cricketers-Actions-27-Liquor-Bottles-And-2-Crates-Of-Beer-Found-In-Kit-Bags

Cricketers : इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, श्रृंखला के 3 मैचों के बाद शुभमण गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम 1 – 2 से पिछड़ी हुई है। इसी श्रृंखला के बीच भारतीय क्रिकेट जगत की एक खबर लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।

दरअसल घरेलू टीम के 5 खिलाड़ियों (Cricketers) के किट में शराब की बोतलें बरामद होने की खबर सामने आई है, ये सभी खिलाड़ी एक घरेलू टूर्नामें खेल के एयरपोर्ट से रवाना हो रहे थे.उस दौरान इनके किट बैग शराब की बोतलें और 2 पेटी बियर पकड़ा गया.

खिलाड़ियों के किट में मिली शराब

Cricketers

घरेलू टूर्नामेंट सीके नायुडु ट्रॉफी में सौराष्ट्र अंडर-23 और चंडीगढ़ अंडर – 23 की टीमों के बीच खेले गए मैच में जीत के बाद सौराष्ट्र की टीम चंडीगढ़ एयरपोर्ट से राजकोट रवाना हो रही थी. इस दौरान एयरपोर्ट पर कार्गो में सामान रखने से पूर्व जब खिलाड़ियों (Cricketers) के किट बैग की जाँच हुई तो टीम के 5 खिलाड़ियों के किट में 27 शराब की बोतलें और 2 पेटी बियर मिली। हालांकि मिली खबर के मुताबिक उन प्लेयर्स पर पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया लेकिन इस खबर ने क्रिकेट जगत में सनसनी जरूर बनाई थी.

खिलाड़ियों पर होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही

मामले को सौराष्ट्र क्रिकेट एस्सोसिएशन ने संज्ञान में लेते हुए इस घटना पर एक बयान जारी किया। जिसके बाद एसोसिएशन की तरफ से यह कहा गया की यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण और असहनीय है, एसोसिएशन की अचार/अनुशासनात्मक समिति और शीर्ष परिषद् इसकी गहराई से जाँच करेंगे और उन खिलाड़ियों (Cricketers) पर उचित अनुशासनत्मक कार्यवाही जाएगी।

कब का है मामला?

सौराष्ट्र अंडर-23 के 5 खिलाड़ियों (Cricketers) के किट बैग से 27 शराब बोतलें और 2 पेटी बियर की बोतलें बरामद होने का मामला डेढ़ साल पुराना है, यह घटना 25 जनवरी 2024 को हुई थी. हालाँकि इन दिनों फिर से यह चर्चा का विषय बना हुआ है, आपको जानकारी के लिए बता दें गुजरात एक ड्राई स्टेट है. ऐसे में वहां किसी अन्य राज्य से शराब लाने की अनुमति नहीं है. हालाँकि राज्य सरकार उन विजिटर्स को परमिट देती है, जो उनके समर्पित आउटलेट पर शराब खरीदते है.

यह भी पढ़ें : चौथे टेस्ट मैच से पहले करूण नायर ने लिया बड़ा फैसला, अचानक टीम का छोड़ा साथ

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version