indian-cricketer-yuvi-dhawan-play-for-foreign-Yuvraj Singh and Shikhar Dhawan will play cricket abroad
Indian Cricketer : भारतीय क्रिकेटर (Indian Cricketer) युवराज सिंह और शिखर धवन टीम के धुंआधार खिलाड़ी रहे है। उन्होंने टीम इंडिया में रहते हुए कई जीत में अपना योगदान दिया है। अब दोनों टीम इंडिया से रिटायरमेंट ले चुके है। लेकिन अब पैसों के लिए दोनों ही भारतीय क्रिकेटर ने नया रास्ता चुना है। भारत से खेल लेने के बाद अब दोनों खिलाड़ी विदेश में जाकर खेलने जा रहे है।
यूनाइटेड किंगडम में खेलेंगे युवराज-शिखर
भारत के दिग्गज क्रिकेटर (Indian Cricketer) युवराज सिंह ने ‘ईज माई ट्रिप’ वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के दूसरे सीजन में हिस्सा लेने की पुष्टि कर दी है। यह लीग जुलाई के महीने में यूनाइटेड किंगडम में खेली जाएगी।
इस लीग के पहले सीजन में युवराज ने भारत को जीत दिलाई थी। युवराज सिंह के साथ शिखर धवन भी होंगे। जो पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद इस लीग में डेब्यू करेंगे।
भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह करेंगे दमदार वापसी
BIG NEWS 🚨 Yuvraj Singh will lead the India Champions for EaseMyTrip WCL Season 2, scheduled to take place in July in the United Kingdom.
The esteemed all-rounder previously showcased exceptional leadership by guiding the Indian squad to a championship victory in the… pic.twitter.com/Whnnv3MFMF
ईज माई ट्रिप डब्ल्यूसीएल टी20 टूर्नामेंट में एक बार फिर भारत की कप्तानी (Indian Cricketer) करने पर युवराज सिंह ने कहा, “मैं इस चैंपियनशिप में एक बार फिर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए उत्साहित हूं। पहले सीजन में अपने साथियों के साथ दर्ज की गई खिताबी जीत हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगी।”
ईज माई ट्रिप वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के पिछले सीजन में युवराज सिंह, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा, इरफान और यूसुफ पठान समेत कई भारतीय क्रिकेटरों ने क्रिकेट के खेल के प्रति अपना जुनून दिखाया था।
पाकिस्तान को हराकर जीता था पहला सीजन
यह टूर्नामेंट दुनिया भर में लोकप्रिय हो रहा है। जहाँ भारतीय प्रशंसक अपने पसंदीदा क्रिकेटरों (Indian Cricketer) को यादगार प्रदर्शन करते हुए देख सकते हैं। इंडिया चैंपियंस टीम एजबेस्टन में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार है। जहाँ भारतीय क्रिकेटर (Indian Cricketer) ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष अंतरराष्ट्रीय सितारों के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे।
इंडिया चैंपियंस टीम के सह-मालिक सुमंत बहल ने कहा, ‘इंडिया चैंपियंस टीम के मालिक होने से लेकर दिग्गज खिलाड़ियों के साथ काम करने और पहले सीज़न में पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी जीतने तक का सफ़र अभी भी एक सपने जैसा लगता है। भारतीय क्रिकेटर (Indian Cricketer) सीजन 2 को लेकर बहुत उत्साहित हैं।’