Posted inक्रिकेट

BCCI सैलरी के अलावा क्रिकेटर्स बल्ले-हेलमेट से भी कमाते हैं करोड़ों, जानकर रह जाएंगे हैरान

Indian Cricketers Also Earn Crores From Bats And Helmets.
Indian cricketers also earn crores from bats and helmets.

 Indian Cricketer : भारतीय क्रिकेटर्स को बीसीसीआई से लाखों की सैलरी मिलती है, लेकिन मैच फिस के साथ ही खिलाड़ियों की कमाई बल्ले, हेलमेट और यहां तक कि जूतों से भी होती है. जी हां, आपने सही पढ़ा क्रिकेटरों (Indian Cricketer) की कमाई इन तरीकों से भी होती है. आइए तो जानते हैं कैसे?……

बल्ले से कैसे होती है Indian Cricketer की कमाई?

क्रिकेटर्स के लिए बल्ला सिर्फ रन बनाने का जरिया ही नहीं है बल्कि कमाई का भी है. बीसीसीआई से मोटी रकम लेने के साथ ही खिलाड़ी ब्रांड से भी पैसा कमाते हैं. दरअसल, जब कोई बल्लेबाज किसी ब्रांड का लोगो अपने बल्ले पर लगाकर मैदान पर खेलता है, तो उसे कंपनी से मोटी रकम मिलती है.

ये तीन खिलाड़ी लेते हैं मोटा पैसा

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल हर साल अपने बैट से करोड़ों कमाते हैं, बैट के साथ हेलमेट, जूते और ग्लव्स भी खिलाड़ियों की कमाई का हिस्सा हैं.

वहीं, कुछ खिलाड़ी ब्रांड्स के साथ लंबे समय तक लिए जुड़ जाते हैं, जिससे वह हर साल एक तय रकम कमाते हैं. इसके अलावा इन ब्रांड के विज्ञापन से भी क्रिकेटर्स अपनी जेब भरते हैं.

ग्रेड के हिसाब से मिलती है खिलाड़ियों को सैलरी

बीसीसीआई से खिलाड़ियों को ग्रेड के हिसाब से तनख्वाह मिलती है. A+ ग्रेड वाले खिलाड़ियों को 7 करोड़ तो A ग्रेड वालों को 5 करोड़ रूपये मिलते हैं. वहीं B ग्रेड वालों को 3 करोड़ रूपये. तो C ग्रेड कैटेगिरी वाले खिलाड़ियों को सलाना 1 करोड़ रूपये दिए जाते हैं.

टेबल से समझिए ग्रेड

Grade वार्षिक फीस (Retainer) टेस्ट मैच फीस ODI मैच फीस T20I मैच फीस
A+ ₹7 करोड़ ₹15 लाख ₹6 लाख ₹3 लाख
A ₹5 करोड़ ₹15 लाख ₹6 लाख ₹3 लाख
B ₹3 करोड़ ₹15 लाख ₹6 लाख ₹3 लाख
C ₹1 करोड़ (Jagranjosh.com) ₹15 लाख ₹6 लाख

कौन खिलाड़ी है किस कैटेगिरी में शामिल?

ग्रेड वार्षिक रिटेनर फीस खिलाड़ी
A+ (₹7 करोड़) ₹7 करोड़ Rohit Sharma • Virat Kohli • Jasprit Bumrah • Ravindra Jadeja
A (₹5 करोड़) ₹5 करोड़ Mohammed Siraj • KL Rahul • Shubman Gill • Hardik Pandya • Mohammed Shami • Rishabh Pant
B (₹3 करोड़) ₹3 करोड़ Suryakumar Yadav • Kuldeep Yadav • Axar Patel • Yashasvi Jaiswal • Shreyas Iyer
C (₹1 करोड़) ₹1 करोड़ Rinku Singh • Tilak Verma • Ruturaj Gaikwad • Shivam Dube • Ravi Bishnoi • Washington Sundar • Mukesh Kumar • Sanju Samson • Arshdeep Singh • Prasidh Krishna • Rajat Patidar • Dhruv Jurel • Sarfaraz Khan • Nitish Kumar Reddy • Ishan Kishan • Abhishek Sharma • Akash Deep • Varun Chakaravarthy • Harshit Rana

ये भी पढ़ें: 3 भारतीय खिलाड़ी जिनकी बेटियां हैं बेहद ग्लैमरस, देखकर सारा तेंदुलकर को भी भूल जाएंगे आप

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...

Exit mobile version