Posted inक्रिकेट

BCCI Salary Leak! मेंस बनाम वुमेंस क्रिकेटर्स की कमाई देखकर हैरान रह जाएंगे आप, जानें किसे मिलते हैं ज़्यादा पैसे?

Indian Cricketers Salary Men Vs Women

Indian Cricketers Salary Men vs Women: क्रिकेट की दुनिया में खिलाड़ी सिर्फ खिलाड़ी ही होता है. यहां महिलाओं और पुरूषों में भेद नहीं किया जाता है. फिलहाल, भारतीय वुमेंस टीम महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में अपना जलवा बिखेर रही है. हाल ही में भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह बनाई. अब टीम इंडिया खिताब से सिर्फ एक कदम दूर है. लेकिन क्या आप जानते हैं भारत क्रिकेट की पुरूष टीम और महिला टीम के खिलाड़ियों (Indian Cricketers Salary Men vs Women) को कितनी सैलरी मिलती है और कितना अंतर है? आइए तो आगे विस्तार से जानते हैं दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को मिलने वाली सैलरी के बारे में…..

Indian Cricketers Salary Men vs Women: पूर्व बीसीसीआई सचिव ने की थी घोषणा

बता दें कि,भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अब महिला क्रिकेटर्स को भी प्रति मैच पुरुष खिलाड़ियों (Indian Cricketers Salary Men vs Women) बराबर ही सैलरी दे रही है. 27 अक्टूबर 2022 को पूर्व बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ऐलान किया था कि अब सभी प्रारूपों में पुरुष और महिला खिलाड़ियों (Indian Cricketers Salary Men vs Women) को समान सैलरी दी जाएगी. बीसीसीआई के इस घोषणा के बाद भारतीय महिला टीम में खुशी की लहर दौड़ गई थी. अब महिलाओं को ना सिर्फ सैलरी में बराबरी मिल रही है बल्कि पुरूष टीम की तरह ही भारत में भी महिला क्रिकेट टीम को तवज्जों दी जाने लगी है.

बीसीसीआई प्रेसिडेंट बनना क्यों है गोल्डन जॉब? सैलरी से लेकर पावर तक सब है टॉप लेवल, जानिए कैसे

कितनी है मेंस और वुमेंस खिलाड़ियों की सैलरी?

वहीं, सैलरी की बात करें तो मेंस और वुमेंस खिलाड़ियों (Indian Cricketers Salary Men vs Women) को एक टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपये, एक वनडे के लिए 6 लाख रुपये और एक टी20 के लिए 3 लाख रुपये मिलते हैं. हालांकि ये गैप अभी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के मामले में कम नहीं हुआ है. जहां ए+ ग्रेड वालों को पुरूष टीम के खिलाड़ियों को 7 करोड़ रुपये, ए ग्रेड को 5 करोड़, बी ग्रेड को 3 करोड़ और सी ग्रेड को 1 करोड़ रुपये सैलरी मिलती है. वहीं, महिला टीम की खिलाड़ियों में ए+ ग्रेड वालों को सालाना 50 लाख रुपये, ग्रेड बी को 30 लाख और ग्रेड सी को 10 लाख रुपये दिए जाते हैं. लिहाजा, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में अभी भी पुरूषों और महिलाओं की सैलरी में बड़ा अंतर है.

भारतीय पुरुष क्रिकेटर्स (BCCI Central Contract 2025)

ग्रेड खिलाड़ी (उदाहरण) वार्षिक सैलरी (₹) अतिरिक्त जानकारी
A+ ग्रेड रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह ₹7 करोड़ टेस्ट + ODI + T20 तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले
A ग्रेड केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, शुबमन गिल ₹5 करोड़ दो या अधिक फॉर्मेट के रेगुलर खिलाड़ी
B ग्रेड श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव ₹3 करोड़ सीमित फॉर्मेट के नियमित खिलाड़ी
C ग्रेड रुतुराज गायकवाड़, उमरान मलिक, वॉशिंगटन सुंदर ₹1 करोड़ कुछ-कुछ सीरीज में शामिल खिलाड़ी

भारतीय महिला क्रिकेटर्स (BCCI Central Contract 2025)

ग्रेड खिलाड़ी (उदाहरण) वार्षिक सैलरी (₹) अतिरिक्त जानकारी
A ग्रेड हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा ₹50 लाख टीम की मुख्य खिलाड़ी
B ग्रेड शेफाली वर्मा, रेनुका ठाकुर ₹30 लाख सीमित फॉर्मेट की मुख्य खिलाड़ी
C ग्रेड जेमिमा रोड्रिग्स, पूजा वस्त्राकर ₹10 लाख कुछ-कुछ सीरीज में शामिल खिलाड़ी

अतिरिक्त मैच फीस (Men & Women दोनों पर लागू)

फॉर्मेट प्रति मैच फीस (Men) प्रति मैच फीस (Women)
टेस्ट ₹15 लाख ₹15 लाख
वनडे ₹6 लाख ₹6 लाख
टी20 ₹3 लाख ₹3 लाख

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2027 के लिए कोच गंभीर ने फाइनल की 15 सदस्यीय Team India, गिल कप्तान, रोहित-विराट बाहर

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...

Exit mobile version