Posted inक्रिकेट

Indian currency : 1 रुपये का यह दुर्लभ सिक्का आपको बना सकता है करोड़पति, आपको करना होगा सिर्फ ये काम

Old Coin 1 Rupee

Indian currency : विश्वव्यापी कोरोना वायरस महामारी ने लाखों लोगों का रोजगार खत्म कर दिया तो वहीं कईयों की  नौकरियां चली गई। जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में आज हम आपके लिए रातों रात करोड़पति बनने का सुनहरा मौका लेकर आए है। अगर आप भी पुराने सिक्के (old coin) या नोट को इक्ठ्ठा करने के शौकीन है तो यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की साबित हो सकती है।

1 रुपए के coin से कमाए लाखों

Coin

आपको बता दें कि आज भी दुनियां में ऐसे बहुत से लोग है जो पुरानी चीजों को इक्ठ्ठा करने के शौकीन होते है और वह उस चीज की कोई भी कीमत देने को तैयार हो जाते है। उनमें ही बहुत से लोग पुराने सिक्के, पुराने नोट आदि के भी शौकीन होते है जो 1 रुपए के सिक्के (old coin) की भी कोई भी कीमत चुका देते हैं। दरअसल, जो सिक्के काफी पुराने और दुर्लभ हो चुके होते है। ऐसे में वह सिक्के बाजार में उन्हें आसानी से नहीं मिलते। यहीं वजह है कि, वह लोग उन एक-एक सिक्कों के बदले में बड़ी से बड़ी कीमत चुकाने के लिए तैयार हो जाते हैं।

अंग्रेजों के जमाने का 1 सिक्का 138 करोड़ में हुआ नीलाम

Coin

दरअसल, हाल ही में ऐसा ही एक मामला पिछले दिनों सामने आया है, जिसमें 1 रुपये के एक सिक्के की नीलामी 10 करोड़ रुपये में हुई है। जी, बिल्कुल सही पढ़ा आपने, 10 करोड़ रुपये। इसी तरह जून 2021 में न्यूयॉर्क में 1933 में बना अमेरिकी सिक्का (old coin) करीब 138 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ था। बता दें कि ये 1 रुपए का सिक्का कोई मामूली सिक्का नहीं है। यह सिक्का अंग्रेजों के जमाने का है और उस पर सन् 1885 मुद्रण हो तो आपको उसके लिए 10 करोड़ रुपए तक मिल सकते हैं। इसे आप ऑनलाइन नीलामी के लिए डाल सकते हैं।

इस साइट पर जाकर बेंच सकते है अपना दुर्लभ सिक्का

अगर आपके पास भी ऐसा ही कोई दुर्लभ सिक्का(old coin) या नोट  है तो आप इसे IndiaMart की वेबसाइट पर जाकर बेंच सकते है और अपनी मुंह मांगी कीमत पा सकते हैं। इसके लिए आपको पहले इस खास नोट या सिक्के की फोटो वेबसाइट पर डालनी होगी। जिसके बाद लोग आपके नोट के लिए पैसे की बोली लगाएंगे और आप इन नोटों को जिसे चाहें बेचकर लाखों कमा सकते हैं।

यहां और ऐसे करें अपने सिक्के की ऑनलाइन नीलामी

अगर आपके पास भी ऐसे पुराने और दुलर्भ सिक्के (old coin) हैं और आप भी इन्हें सेल करना चाहता हैं (Online Coin selling Platfrom) तो आप इसके लिए साइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

  1. सबसे पहले सिक्के की एक पिक्चर क्लिक करें।
  2. उस सिक्के की फोटो OLX साइट (https://www.olx.in/other-hobbies_c755/q-old-coins) पर अपलोड कर दें।
  3. जिन लोगों की सिक्के को खरीदने में दिलचस्पी है, वो आपसे सीधा कॉन्टैक्ट करेंगे।
  4. पेमेंट और डिलीवरी की शर्तों के अनुसार अपना सिक्का सेल कर सकते हैं।
    इसके अलावा यहां आप बारगेनिंग भी कर सकते हैं।
Exit mobile version