Posted inक्रिकेट

IPL 2025 के बीच भारतीय फैंस को लगा बड़ा सदमा, चेतेश्वर पुजारा ने किया करियर खत्म करने का फैसला

Indian-Fans-Got-A-Big-Shock-Amidst-Ipl-2025-Cheteshwar-Pujara-Decided-To-End-His-Career

Cheteshwar Pujara: आईपीएल 2025 को लेकर फैंस भी काफी उत्साहित हैं, जिधर भी देखो हर तरफ रोमांच छाया हुआ है. फैंस भी आईपीएल को लेकर काफी एक्सिस्टेंड हैं. उसी बीच चेतेश्वर पुजारा ने अपने करियर को खत्म करने का फैसला लिया है. पुजारा भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ों में से एक हैं. चलिए आगे जानते हैं क्या है पूरा माजरा?

क्रिकेट से संन्यास लेंगे Cheteshwar Pujara

Cheteshwar Pujara

(Cheteshwar Pujara) भारतीय टेस्ट क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं. एक बार चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर जम गए तो उन्हें आउट करना मुश्किल हो जाता है. उनकी तकनीक बहुत अच्छी है. उन्होंने जल्द ही क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया है. हालांकि उन्होंने अभी तक आधिकारिक तौर पर अपने संन्यास की घोषणा नहीं की है, लेकिन उन्होंने कहा कि वह जल्द ही क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे, लेकिन हाल ही में उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान कमेंट्री करते हुए देखा गया.

जिससे उनके भविष्य के इरादों का संकेत मिल गया है. सूत्रों के मुताबिक, पुजारा अब अपने करियर के दूसरे अध्याय की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें वह क्रिकेट के मैदान पर नहीं बल्कि कमेंट्री बॉक्स में नजर आएंगे।

Also Read… PSL 2025: LIVE मैच में खिलाड़ी को जड़ा थप्पड़, मैदान में ही औंधे मुंह गिरा, वायरल VIDEO देख हर कोई हैरान

चेतेश्वर पुजारा का करियर

(Cheteshwar Pujara) का अंतरराष्ट्रीय करियर भारतीय क्रिकेट इतिहास का एक शानदार अध्याय है. उन्होंने 103 टेस्ट मैचों में 7195 रन बनाए, जिसमें कई यादगार पारियां शामिल हैं. खासकर 2018-19 ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में उनका योगदान ऐतिहासिक रहा। उनकी बल्लेबाजी हमेशा तकनीक, धैर्य और जुनून की मिसाल रही है. चेतेश्वर पुजारा पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर थे और वह आईपीएल में भी मौजूद नहीं थे, लेकिन अब वह कमेंट्री के जरिए फिर से क्रिकेट से जुड़ने जा रहे हैं.

क्रिकेटर की कुल संपत्ति

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज (Cheteshwar Pujara) का जन्म राजकोट, गुजरात, भारत में हुआ था। उनका जन्म 25 जनवरी को हुआ था। उनके पिता अरविंद पुजारा और उनके चाचा बिपिन पुजारा दोनों ही सौराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी थे. जब वे 17 साल के थे, तब उनकी मां रीना पुजारा की कैंसर के कारण 2005 में मृत्यु हो गई थी. पुजारा अब काफी आगे बढ़ चुके हैं।

एक अनुमान के मुताबिक, चेतेश्वर पुजारा की कुल संपत्ति करीब 10 मिलियन डॉलर यानी 80 करोड़ रुपये आंकी गई है. चेतेश्वर पुजारा ने वर्ष 2013 में पूजा पाबरी से विवाह किया था और अब उनकी एक छोटी बेटी अदिति भी है.

Also Read… टी20 टीम से बाहर हुए ऋषभ-संजू! इस नए विकेटकीपर ने जबरदस्त प्रदर्शन से BCCI को किया मजबूर

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version