Team India: 6 जुलाई से जिम्बाब्वे में शुरू होने वाली टी-20 सीरीज के लिए शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया आज उड़ान भर चुकी है। जिम्बाब्वे सीरीज के लिए चुनी गई इस टीम में उन नए चेहरों को मौका दिया गया है जिन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया था। इस श्रृखंला के लिए हेड कोच बनाए गए वीवीएस लक्ष्मण के साथ जब आज बीसीसीआई ने खिलाडियों की कुछ तस्वीरें पोस्ट की तो कई फैंस हैरत में रह गए क्योंकि इन तस्वीरों में वो चार खिलाड़ी नहीं दिखे जो फिलहाल इस टीम में सबसे अनुभवी हैं। इन चार खिलाड़ियों की उपलब्धता के ऊपर सवाल खड़े होने के बाद अब फैंस भी काफी मायूस नजर आ रहे हैं।
Team India को लगा बड़ा झटका
शुभमन गिल की कप्तानी में 6 जुलाई को टीम इंडिया (Team India) हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ विश्वकप के बाद अपना पहला टी-20 मैच खेलेगी। लेकिन रोहित और विराट के सन्यास से उबरने की कोशिश करने वाली टीम इंडिया को मैच शुरू होने से पहले ही एक और बड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है कि इस स्क्वाड के साथ रिंकू सिंह , यशस्वी जायसवाल, संजू सैमशन और खलील अहमद जिम्बाब्वे नहीं गए हैं। यह चारों दिग्गज प्लेयर विश्वकप की टीम में भी शामिल किए गए थे लेकिन इन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। इनके फैंस को उम्मीद थी की विश्वकप में ना सही लेकिन इस सीरीज में तो ये चारों खेलेंगे लेकिन अब इनके खेलने पर प्रशन चिन्ह लग गया है।
Jet ✈️
Set 👌
Zimbabwe 🇿🇼#TeamIndia 🇮🇳 | #ZIMvIND pic.twitter.com/q3sFz639z7— BCCI (@BCCI) July 1, 2024
इस कारण Team India से नहीं जुड़ पाएंगे ये चार खिलाड़ी
युवाओं और आईपीएल की हीरों के भरी हुई इंडियन टीम (Team India) की इस स्क्वाड में टैलेंट की तो कोई कमी नहीं है लिकन ज्यादातर खिलाड़ियो के पास एक्सपीरियंस काफी कम है ऐसे में संजू, जायसवाल, रिंकू और खलील अहमद की गैरमूजदगी टीम को बड़ा डैमज दे सकती है। बताया जा रहा है कि इस समय बाराबोडोस में जारी तूफान के कारण लगभग सभी हवाई उड़ानें बंद कर दी गई हैं और ये चारों भारतीय दिग्गज अभी तक बारबाडोस से भारत नहीं पहुंच पाए हैं।
कुछ सूत्रों का कहना है कि जल्द ही एक स्पेशल फलाइट का इंतजाम कर इन खिलाड़ियो को बारबाडोस से निकाला जा सकता है। लेकिन ये खिलाड़ी पहले भारत आएंगे या फिर सीधा जिम्बाब्वे के लिए रवाना होंगे इसपर कोई क्लियर जानकारी नहीं मिली है। इस मामले पर अभी तक बीसीसीआई की ओर से भी कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन सभी फैंस को उम्मीद है कि जल्द ही ये चारों खिलाड़ी हरारे के मैदान पर खेलते हुए नजर आएंंगे।
इन खिलाडि़यों को मिल सकता है मौका
अगर 6 जुलाई तक बारबाडोस में तूफान का कहर जारी रहता है और बीसीसीआई इन चार खिलाडियों को वहां से निकाल पाने में नाकाम रहता है तो ऐसे में कप्तान शुभमन गिल कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि इन चार खिलाडियों की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल मैनेजमेंट से तिलक वर्मा, प्रभसिमरन सिंह, हर्षित राणा और राहुल तेवतिया को टीम (Team India) में शामिल करने की सिफारिश कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो इन चारों खिलाड़ियों के पास भी खुद को साबित करने का एक बड़ा मौका होगा।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होंगे रोहित-कोहली? जय शाह ने दिया अपडेट, सदमे में फैंस