Posted inक्रिकेट

‘अब बस तू ही सहारा है’, भारतीय फैंस ने की अपील तो राशिद खान ने कहा- चिंता मत करो लेकिन..!

‘अब बस तू ही सहारा है’, भारतीय फैंस ने की अपील तो राशिद खान ने कहा- चिंता मत करो लेकिन..!

दोस्तों टी20 वर्ल्ड कप में भारत अब अपने पुराने फॉर्म में वापसी कर चुका है। जहां पहले भारत ने अपने प्रदर्शन से सभी को बेहद निराश किया था, और सभी की उम्मीदों को लगभग तोड़ ही दिया था।

वहीं अब एक बार फिर से भारत ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन से कमाल कर दिया है। और भारत और स्कॉटलैंड के बीच हुए मुकाबले में भारत ने स्कॉटलैंड को जबरदस्त रूप से हराया। जिसे देखकर अब भारतीय टीम के सारे फैंस भारत को सेमीफाइनल में जाने सपना देख रहे है।

और इसलिए अब भारत के सारे फैंस की नजर अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले में है। क्योंकि इस मैच में भले ही भारतीय टीम नही खेल रही। लेकिन इस खेल से भारतीय टीम के लिए बहुत कुछ कमाल हो सकता है।

बता दे, की अगर अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को हरा दिया, तो भारतीय टीम का सेमीफाइनल में जाना लगभग तय है, और अगर न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को हरा दिया, तो भारत का और पूरे भारतवासियों का सेमीफाइनल में जाने का सपना खत्म हो जाएगा।

बता दे, की अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला आबूधाबी में 7 नवंबर को खेला जाएगा। और आपको बता दे, की ट्विटर पर इस कैच के लिए #AfvsNZ बहुत ट्रेंड कर रहा है। और इसी बीच भारतीय फैंस जो की करोड़ों में है, ट्विटर में ट्वीट कर कर के अफगानिस्तान की टीम की जीत मांग रहे है।

अब माहौल ऐसा हो गया है, की जीतना इंतजार इसके लिए अफगानिस्तान भी नहीं कर रहा होगा। उससे कई ज्यादा इंतजार भारतीय कर रहे है। बता दे, की इसी बीच एक यूजर ने एक गाने का वीडियो भी शेयर किया है। जिसके बोल है, एक तू ही भरोसा एक तू ही सहारा और यूजर ने वीडियो के साथ ये भी लिखा 7 नवंबर और हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी उपयोग किया है।

बताते चले, की भारत के ऑफ स्पिन गेंदबाज ने अफगानिस्तान के द्वारा अपनी पेशकश 4 नवंबर को की थी। और उन्होंने ये भी कहा था, की भारतीय फिजियो को मोहम्मद उर रहमान की मदद मिले।

जिसके चलते राशिद ने अश्विन को जवाब में कहा, की भाई आप चिंता मत करो हमारे फिजियो उनका बहुत अच्छे से ध्यान रखते है। दोस्तो अब ऐसे में हमे अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच का बहुत इंतजार है, क्योंकि इस मैच के जरिए ही भारतीय टीम का विश्व कप में आगे जाने का सफर तय होगा।

Exit mobile version