Indian Junior Team With 16-Year-Old Player Created History Reached The Final By Defeating Bangladesh Will Now Clash With Pakistan

INDA vs BANA: इमर्जिंग एशिया कप में बीते दिन भारत ए और बांग्लादेश ए (INDA vs BANA) के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। इस रोमांचक मैच में भारत ए ने बांग्लादेश को 51 रनों से मात दे दी। इस जीत के साथ भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई है। बता दें कि खिताबी मुकाबले में उनका सामना पाकिस्तान की टीम से होगा। कल के मैच की अगर बात करें तो भारतीय कप्तान यश धुल को 66 रनों की उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

भारत ने पहले खेलकर बनाए थे 211 रन

Inda Vs Bana
Inda Vs Bana

भारत ए और बांग्लादेश ए (INDA vs BANA) की टीमें कल इमर्जिंग एशिया कप (Emerging Asia Cup 2023) में आमने-सामने थी। टॉस जीता था बांग्लादेश की टीम ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत ठीक-ठीक रही। उनके दोनों सलामी बल्लेबाज साईं सुदर्शन और अभिषेक शर्मा ने पहले विकेट के लिए 29 रन जोड़े। हालांकि इसके बाद टीम इंडिया की पारी लड़खड़ा गई। बाद में कप्तान यश धुल (Yash Dhull) ने 66 रनों की पारी खेल अपनी टीम को 200 के पार पहुंचाया।

बांग्लादेश को हराकर फाइनल में पहुंची भारतीय टीम

Inda Vs Bana
Inda Vs Bana

टीम इंडिया द्वारा मिले 212 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत शानदार रही। उनके ओपनर्स मोहम्मद नईम (38) और तनजीद हसन (51) ने पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े। इसके बाद हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने वापसी करते हुए बांग्लादेश को कुछ झटके दिए। निशांत सांधु ने 5 तो वहीं मानव सुथार ने 3 विकेट लेकर बांग्लादेशी (INDA vs BANA) टीम से मैच को दूर कर दिया। अंत में पूरी टीम महज 160 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह भारत ने इस मैच को जीत लिया और पाकिस्तान (IND vs PAK) के साथ फाइनल मुकाबले में अपनी जगह बनाई।

शराब के बिना एक दिन नहीं गुजार सकते ये 3 पाकिस्तानी खिलाड़ी, हर घंटे चाहिए एक लिटिल पैग