Posted inक्रिकेट

भारत का स्टार खिलाड़ी अब अमेरिका के लिए खेलेगा क्रिकेट, टीम इंडिया छोड़ने के बाद करोड़ों में मिलेगी फिस

Indian Player Will Now Play Cricket For America, Will Get Fees In Crores

Indian Player: भारतीय क्रिकेट इन दिनों अपने खिलाड़ियों और बीसीसीआई के प्रॉफिट की वजह से वर्ल्ड क्रिकेट पर राज कर रहा है। लेकिन भारत के कई ऐसे खिलाड़ी है जो अब अमेरिका से क्रिकेट खेल रहे है। ऐसे ही आज हम आपको एक ऐसे भारतीय खिलाड़ी (Indian Player) के बारे में बताने जा रहे है जो यूएसए क्रिकेट में धूम मचा रहे हैं।

कौन है ये खिलाड़ी

Indian Player

पाकिस्तान के खिलाफ जीत में अहम योगदान देने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर भी भारतीय मूल (Indian Player) के हैं। सौरभ भारत के लिए अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं, लेकिन मुंबई में जन्में तेज गेंदबाज के लिए आगे की राह काफी कठिन रही थी। कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री रखने वाले सौरभ को कॉर्नेल विश्वविद्यालय से एमएस करने के लिए स्कॉलरशिप मिली थी।

हालांकि, उन्होंने अपने अंदर के क्रिकेट को कभी मरने नहीं दिया। वह अमेरिका के सभी लोकल टूर्नामेंट में खेलते रहे ताकि एक दिन टीम में जगह मिल जाए। आज की तारीख में वह एक क्रिकेटर के अलावा ऑरेकल कंपनी में बतौर सीनियर मेंबर काम भी कर रहे हैं।

ऐसा रहा क्रिकेट करियर

Indian Player

सौरभ नेत्रवलकर एक भारतीय मूल के अमेरिकी क्रिकेटर हैं, जो अमेरिका की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं। उनका जन्म 16 अक्टूबर 1991 को मुंबई, भारत में हुआ था। वह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। सौरभ ने अपनी क्रिकेट यात्रा भारत (Indian Player) से शुरू की थी और बाद में अमेरिका की राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बने। आपको बता दें, सौरभ ने 2010 में भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम का नेतृत्व किया था। उन्होंने अंडर-19 विश्व कप 2010 में भारतीय टीम की कप्तानी की थी।

अमेरिका में ऐसा रहा क्रिकेट करियर

Indian Player

सौरभ पढ़ाई और काम के लिए अमेरिका गए और वहां क्रिकेट खेलना शुरू किया। 2018 में उन्होंने अमेरिका की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू किया। वह अमेरिका की टीम के लिए मुख्य गेंदबाजों में से एक हैं और कप्तानी भी कर चुके हैं। उन्होंने टी20 और वनडे में अमेरिका का प्रतिनिधित्व किया है।

सौरभ ने अमेरिका के लिए कई अहम मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। वह अमेरिका के लिए आईसीसी के क्रिकेट विश्व कप क्वालिफायर और अन्य अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में खेले हैं।

रोहित-गंभीर की वजह से खूंखार खिलाड़ी का करियर हुआ खत्म, बिना फेयरवेल मैच खेले 7 जनवरी को कर देगा संन्यास का ऐलान

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version