Posted inक्रिकेट

VIDEO: एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल जीत भावुक हुई भारतीय खिलाड़ी, इस तरह मनाया गया सेलिब्रेशन

Indian Players Become Emotional After Winning Gold Medal In Asian Games 2023
Indian players become emotional after winning gold medal in Asian Games 2023

Asian Games 2023: सोमवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच एशियाई खेलों का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसे भारत ने 19 रन से अपने नाम किया। नीली जर्सी वाली टीम की इस जीत में गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों ने अहम योगदान दिया।

भारत की बेटियों की इस सफलता के बाद पूरा देश ख़ुशी से झूम रहा है। इस ऐहितासिक जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में क्या कुछ नजर आ रहा है, आइये आपको बताते हैं।

जीत के बाद भावुक हुई खिलाड़ी

Women’S Team India

श्रीलंका को हारने के बाद भारतीय खिलाड़ी काफी खुश नजर आ रहे थे। सभी प्लेयर को मैदान से ड्रेसिंग रूम की तरफ जाते हुए काफी मस्ती करते देखा गया। कोई ख़ुशी से डांस कर रहा था, तो कोई एक दूसरे को गले लगाकर बधाई दे रहा था। दूसरी तरफ स्टैंड्स पर भारतीय फैंस गर्व से तिरंगा लहराते हुए भी नजर आ रहे हैं।

मगर इसी दौरान कुछ खिलाड़ी काफी भावुक भी नजर आ रहे थे। इसी दौरान कप्तान हरमनप्रीत कौर के आँखों से ख़ुशी के आंसू बहने लगे। उन्हें अपनी टी शर्त से आंसू पोछते हुए स्पॉट किया गया है। इसके बाद टीम इंडिया की सभी खिलाड़ियों को चैंपियंस के पोडियम पर खड़ा करके गोल्ड मेडल और गुलदस्तों से नवाजा गया।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होते ही संजू सैमसन ने तिरंगे से की गद्दारी, भारत को छोड़ अब इस टीम से खेलेंगे क्रिकेट

इस तरह जीता भारत ने ऐतिहासिक मैच

Ind W Vs Sl W

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था और 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाए। भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा 46 रन स्मृति मंधाना ने बनाए। इसके अलावा जेमिमा रोड्रिग्स ने भी 40 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली। हालांकि, इन दोनों के अलावा कोई अन्य भारतीय बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू पाई।

117 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गवाएं, जिसके चलते उनके ऊपर पूरी पारी के दौरान दबाव रहा। इसके चलते वे 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर केवल 97 रन ही बना सके और 19 रन से मैच हार गए। बांग्लादेश के लिए हसीनी परेरा ने सर्वाधिक 25 रन बनाए। वहीं, भारत के लिए तितास साधू ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए सर्वाधित विकेट हासिल किए। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 6 रन खर्च किए 3 विकेट झटके। इसके अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ को 2 सफलता मिली। दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर और देविका वैद्द को भी 1-1 विकेट मिला।

यह भी पढ़ें: VIDEO: उतारा हेलमेट, हवा में बल्ला लहराकर चूमा बल्ला, फिर फैंस के सजदे में झुकाया सिर, शतक जड़ने के बाद शुभमन गिल ने इस अंदाज में मनाया जश्न 

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version