इंग्लैंड क्रिकेट टीम पिछले महीने से भारतीय दौरे पर हैं, अभी तक दोनों टीमें एक टेस्ट सीरीज खेल चुकी हैं, फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज चल रही है, जिसमे पहला मैच इंग्लैंड ने जीता और दूसरा भारत ने इसके बाद अब भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मौचों के सीरीज 23 मार्च से खेली जानी है.
भारत और इंग्लैंड के बीच होनी वाली वनडे सीरीज को लेकर जल्द ही भारतीय वनडे टीम की घोषणा होनी है, ऐसे में हम इस लेख में आपको उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो लम्बे समय के बाद भारतीय वनडे टीम में वापसी कर सकते हैं.
भुवनेश्वर कुमार
भारतीय टीम का यह युवा खिलाडी अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, हमने अधिकतर बल्लेबाजों को उनके विरुध रन में बनाने के संघर्ष ही करते हुए देखा है, यह बाते हवा हवाई नही हैं, बल्कि उनके रिकॉर्ड्स भी इसी बात की तस्दीक करते हैं.