Posted inक्रिकेट

तिलक वर्मा कप्तान, अभिषेक शर्मा समेत 15 खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका, एशिया कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान

Indian Squad Announced For Asia Cup 2024
Asia Cup 2024

Asia Cup 2024: भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 श्रृंखला खत्म हो गयी है। इस सीरीज में फ्लॉप होने के बावजूद युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को चयनकर्ताओं ने एक और मौका दिया है और उन्हें इमर्जिंग एशिया कप 2024 (T20 Emerging Asia Cup 2024) के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया है। बीसीसीआई ने इस आगामी टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है, जिसका कप्तानी तिलक वर्मा को सौंपी गयी है। आइये आपको बताते हैं कि यह इवेंट कब से शुरू होगा और भारत के किन खिलाड़ियों को मौका मिला है।

Asia Cup 2024: तिलक वर्मा बने कप्तान

Tilak Varma

इमर्जिंग एशिया कप 2024 (T20 Emerging Asia Cup 2024) 18 से 27 अक्टूबर तक ओमान में खेला जाएगा। इसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान समेत 8 टीमें हिस्सा लेंगी। अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति ने इस टूर्नामेंट के लिए इंडिया A टीम की घोषणा कर दी है, जिसका कप्तान मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी तिलक वर्मा को बनाया गया है। उनके अलावा अभिषेक शर्मा, आयुष बडोनी और अनुज रावत जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: इन 2 खिलाड़ियों की हरकत पर भड़के गंभीर-रोहित, न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से निकाला बाहर

भारत की स्क्वाड –

Team India

तिलक वर्मा (कप्तान), अभिषेक शर्मा, आयुष बडोनी, निशांत सिंधु, रमनदीप सिंह, अनुज रावत (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, अंशुल कंबोज, रितिक शौकीन, आकिब खान, वैभव अरोड़ा, रसिख सलाम, साई किशोर, राहुल चाहर।

युवाओं पर होगा दबाव

Team India

यह एमर्जिंग एशिया कप (T20 Emerging Asia Cup 2024) का छठा संस्करण होगा। भारत ने केवल एक बार 2013 में यह टूर्नामेंट जीता था, तब उन्होंने फाइनल में पाकिस्तान को पटखनी दी थी। इसके बाद नीली जर्सी वाली टीम 2018 और 2023 में भी फाइनल तक पहुंचने में सफल रही थी, लेकिन वे ख़िताब नहीं जीत सके। ऐसे में सीनियर टीम के लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद अब युवाओं पर भी यह एशियाई टूर्नामेंट जीतने का दबाव होगा। पाकिस्तान और श्रीलंका एमर्जिंग एशिया कप की सबसे सफल टीमें हैं। उन्होंने 2 – 2 बार यह इवेंट जीता है।

यह भी पढ़ें: WTC फाइनल में हुई भारत की एंट्री, पाकिस्तान की मेहरबानी से ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड नहीं, इस टीम से होगी भिड़ंत

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version