Posted inक्रिकेट

इंग्लैंड दौरे के लिए 17 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड तैयार, अर्जुन – नितीश समेत कई नौसिखिए खिलाड़ियों को मिला मौका

England Tour

England Tour: टीम इंडिया (Team India) के लिए उभरते हुए खिलाड़ियों को तैयार करने की प्रक्रिया लगातार जारी है, और इसी कड़ी में आगामी इंग्लैंड दौरे (England tour) को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। माना जा रहा है कि इस बार टीम इंडिया में कई नए और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है, जिससे वे इंग्लैंड की कठिन परिस्थितियों में खुद को परख सकें। चयनकर्ता उन खिलाड़ियों को आजमाना चाहेंगे, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट और बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

क्या गायकवाड़ को सौंपी जाएगी कप्तानी?

दरअसल हम बात कर रहे हैं भारत ए के इंग्लैंड दौरे (England tour)  की। इस टीम के लिए के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान नियुक्त किए जाने की संभावना है। चयनकर्ता चाहते हैं कि आगामी वर्षों में टीम इंडिया को एक मजबूत नेतृत्वकर्ता मिले।

ऋतुराज गायकवाड़ पिछले कुछ समय से भारतीय क्रिकेट में लगातार मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में भारत ए ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, और चयनकर्ता इंग्लैंड दौरे (England tour) के लिए उन्हें अब एक बड़ा मौका दे सकते हैं।

England tour पर युवा बल्लेबाजों को मिलेगा बड़ा मंच?

इंग्लैंड दौरे (England tour) के लिए इस संभावित टीम में कुछ ऐसे युवा बल्लेबाज शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है। साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, नितीश कुमार रेड्डी और रिकी भुई को मौका मिल सकता है।

अर्जुन तेंदुलकर को पहली बार टीम इंडिया की कैप?

सबसे ज्यादा चर्चा अर्जुन तेंदुलकर को लेकर हो रही है, जो घरेलू क्रिकेट में अपनी तेज गेंदबाजी और ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते सुर्खियों में हैं। अगर उन्हें इंग्लैंड दौरे (England tour) के लिए टीम में मौका मिलता है, तो यह उनके करियर के लिए बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है।

अगर इस तरह की टीम इंग्लैंड दौरे (England tour) पर जाती है, तो यह भारत के लिए एक नई दिशा तय कर सकती है। स्विंग और बाउंस वाली पिचों पर युवा भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों की परीक्षा होगी।

हालांकि, यह चयनकर्ताओं पर निर्भर करेगा कि वे इंग्लैंड दौरे (England tour) पर इस टीम को कितना मौका देते हैं। भारतीय फैंस को उम्मीद होगी कि यह युवा स्क्वाड इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन करके भविष्य के सितारे साबित हो।

England tour के लिए भारत ए की 17 सदस्यीय संभावित टीम

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), साई सुदर्शन, नितीश कुमार रेड्डी, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, बाबा इंद्रजीत, ईशान किशन (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), मुकेश कुमार, खलील अहमद, यश दयाल, नवदीप सैनी, मानव सुथार, तनुष कोटियान, अर्जुन तेंदुलकर, शार्दुल ठाकुर।

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version