Indian Team Announced For World Cup 2023 Kl Rahul Rishabh Pant Jasprit Bumrah Returns Siraj Out

World Cup 2023: भारत इस साल विश्व कप (World Cup 2023) की मेज़बानी करने जा रहा है। ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश होगी कि इस अवसर का फायदा उठाया जाए। ऐसे में टीम मैनेजमेंट मजबूत से मजबूत टीम बनाने को देखेगी। बता दें कि इससे पहले साल 2011 में भी भारत ने ही इसकी मेजबानी की थी और तब एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने खिताब जीता था। इस बार भी फैंस को यही उम्मीद है भारत ही विश्व कप जीते। इसी बीच विश्व कप के लिए भारत का 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड आ चुका है।

भारत में होने जा रहा है विश्व कप 2023

World Cup 2023
World Cup 2023

तमाम क्रिकेट फैंस जिस टूर्नामेंट का चार साल इंतजार करते हैं वह इस साल अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा। हम बात कर रहे हैं आईसीसी विश्व कप (World Cup 2023) की जिसकी मेजबानी इस साल भारत कर रहा है। इसके कार्यक्रम आ चुके हैं। पहला मैच इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया (Team India) का पहला मैच बनाम ऑस्ट्रेलिया के साथ चेपॉक में होगा। भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच पहले 15 अक्टूबर को हाना था मगर आने वाले वक्त में इसके कार्यक्रम में बदलाव किए जाने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली का करियर खत्म करने आया ये 21 साल का खूंखार बल्लेबाज, ठोक रहा है शतक पर शतक

विश्व कप में ऐसा होगा टीम इंडिया का 15 सदस्यीय स्क्वॉड

World Cup 2023
World Cup 2023

टीम इंडिया की विश्व कप (World Cup 2023) को लेकर तैयारियां शुरु हो चुकी हैं। इस बड़े टूर्नामेंट से पहले जितनी भी सीरीज होगी उनमें खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर गौर किया जाएगा ताकि सही खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा सके। बता दें कि जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, ऋषभ पंत जैसे चोटिल खिलाड़ी विश्व कप में वापसी करेंगे। तो वहीं पिछले कुछ समय से खराब प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल व मोहम्मद सिराज को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।  इसी बीच विश्व कप के लिए भारत का 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड आ चुका है। आइए एक नजर डालते हैं किन खिलाड़ियों को इसमें शामिल किया जा सकता है।

बल्लेबाज: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग शिखर धवन करेंगे। वहीं मध्यक्रम की जिम्मेदारी विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल व ऋषभ पंत के ऊपर होगी। इसके अलावा टीम में ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा को जगह मिलेगी।

गेंदबाज: गेंदबाजी का भार मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर पर होगा। इसके अलावा आर अश्विन और युजवेंद्र चहल को स्पिनर के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है। आइए एक नजर डालें विश्व कप में चुनी जाने वाली टीम के ऊपर…..

विश्व कप के लिए भारत का 15 सदस्यीय स्क्वॉड:

रोहित शर्मा , शिखर धवन, विराट कोहली, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), और शार्दुल ठाकुर।

 

ये भारतीय बल्लेबाज सबसे महंगे बल्ले से करता बैटिंग, कीमत जानकार आपके भी उड़ जायेंगे होश