Jadeja : मौजूदा समय में भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में वेस्टइंडीज एवं संयुक्त राज्य अमेरिका में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में खेलते हुए नजर आ रही है। टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट के दूसरे चरण सुपर-8 में जगह बना ली है। इस बीच टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर हरफनमौला खिलाड़ी जडेजा (Jadeja) की मां के निधन की खबर सामने आई है। इस खबर के बाद से ही भारतीय क्रिकेटर की मां के निधन के बाद फैंस उनको श्रद्धांजलि दे रहे है।
भारतीय क्रिकेटर Jadeja की माँ का निधन
टीम इंडिया (Team India) इस समय अमेरिका तथा वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में खेलती हुई नजर आ रही है,पूरे क्रिकेट जगत की नजर इन दिनों भारतीय टीम पर है। इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा (Ajay Jadeja) की माँ के निधन की खबर ने फैंस को दुखी कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी माँ शान दौलत सिंह जडेजा का 87 साल की उम्र में दिल्ली के हज़रत निजामुद्दीन में निधन हो गया है। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर की माता के निधन की खबर सामने आने के बाद फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे है।
बेहतरीन रहा है क्रिकेट करियर
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर अजय जडेजा (Ajay Jadeja) अपने समय में एक बेहतरीन क्रिकेटर रहे है। उन्होंने लंबे अंतराल तक टीम इंडिया (Team India) का प्रतिनिधित्व किया है, इनकी गिनती भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ियों में की जाती थी। अगर जडेजा के अंतरराष्ट्रीय करियर पर नजर डालें तो, आंकड़े बेहतरीन रहे है, उन्होंने 196 ओडीआई मुकाबलों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान भारतीय खिलाड़ी ने 179 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 37.47 की औसत से 5359 रन बनाए है।
वनडे क्रिकेट में उनके बल्ले से 6 शतक और 30 अर्धशतकीय पारी निकली है,119 रनों की पारी भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा (Ajay Jadeja) की सर्वश्रेष्ठ पारी रही है। उन्होंने भारतीय टीम (Team India) के लिए 15 टेस्ट मुकाबले भी खेले है,इस दौरान उन्होंने 24 पारियों में 26.18 की औसत से 576 रन बनाएं है। टेस्ट में उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले है, 96 रन की पारी उनका बेस्ट स्कोर रहा है।
यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इन 12 टीमों ने किया क्वालिफ़ाई, पाकिस्तान समेत इन टीमों का हुआ बेड़ागर्क!