IND vs ENG: अगले महीने भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच शुरू होने जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चयनकर्ताओं ने 18 सदस्यीय संभावित टीम इंडिया को फाइनल कर लिया है।
सबसे बड़ा बदलाव टीम की कप्तानी को लेकर है, क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद अब टीम की कमान शुभमन गिल को सौंपी गई है। यह सीरीज भारतीय टेस्ट जगत में नए युग की शुरुआत है।
IND vs ENG टेस्ट सीरीज के लिए शुभमन गिल बने कप्तान!
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए नई लीडरशिप का दौर शुरू हो चुका है। युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। गिल का टेस्ट में प्रदर्शन स्थिर रहा है और वह टीम को आगे ले जाने के लिए तैयार हैं।
इस सीरीज (IND vs ENG) के लिए टीम में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे अनुभवी बल्लेबाज़ों की वापसी हुई है। वहीं करुण नायर और सरफराज खान को भी टीम में शामिल किया गया है। राहुल, श्रेयस अय्यर और जायसवाल जैसे बल्लेबाज़ टीम को मजबूती प्रदान करेंगे।
यह भी पढ़ें-IND vs ENG: भारत को रोकने के लिए इंग्लैंड ने चली चाल, न्यूजीलैंड के खूंखार खिलाड़ी को किया स्क्वाड में शामिल
विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भरत के पास!
केएस भरत को एक बार फिर विकेटकीपर के रूप में चुना गया है। ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में भरत को लगातार मौके मिल रहे हैं और अब इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज (IND vs ENG) में उन्हें अपनी भूमिका और बेहतर निभानी होगी।
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) में तेज गेंदबाज़ी आक्रमण की जिम्मेदारी बुमराह, शमी, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह पर होगी। वहीं स्पिन डिपार्टमेंट में रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव मौजूद हैं। नीतीश कुमार रेड्डी और आकाशदीप जैसे नए चेहरे भी टीम में चुने गए हैं।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) के लिए यही टीम चुनी जाती है और यदि हां तो गिल की कप्तानी में भारत कैसा प्रदर्शन करता है और क्या युवा खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ अपनी छाप छोड़ पाते हैं।
IND vs ENG टेस्ट सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया:
शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, केएस भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप।
डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है. अभी टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें-43 साल की उम्र में क्रिकेट को कहा अलविदा! दिग्गज खिलाड़ी के फैसले से सदमे में आए फैंस