Rohit Sharma: भारतीय टीम को इसी साल जून के महीने में इंग्लैंड का दौरा करना है। जहां दोनों टीमों के बीच पाँच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम को करारा झटका लग गया है। दरअसल भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। 38 साल के हिटमैन के इस फैसले से उनके फैंस और टीम इंडिया को करारा झटका लगा है। आइए जानते है इस बारे में विस्तार से….
Rohit Sharma ने किया संन्यास का एलान
दरअसल भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बुधवार को तत्काल प्रभाव से टेस्ट फॉर्मैट से संन्यास का एलान कर दिया है। इसके साथ ही अब सबसे लंबे प्रारूप में उनके भविष्य को लेकर चल रहीं अटकलों पर विराम लग गया है। आपको बता दें, हिटमैन टेस्ट प्रारूप में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज है, उन्होंने अब तक खेले गए 67 टेस्ट मुकाबलों में 12 शतकों और 18 अर्धशतकों की मदद से 40.57 के औसत से 4301 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर फैली महेंद्र सिंह धोनी की मौत की अफवाह, अब सामने आई भ्रामक दावे की सच्चाई