Posted inक्रिकेट

इंग्लैंड सीरीज से पहले भारतीय टीम को लगा करार झटका, रोहित शर्मा ने किया संन्यास का एलान

Indian-Team-Gets-A-Setback-Before-The-England-Series-Rohit-Sharma-Announces-Retirement

Rohit Sharma: भारतीय टीम को इसी साल जून के महीने में इंग्लैंड का दौरा करना है। जहां दोनों टीमों के बीच पाँच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम को करारा झटका लग गया है। दरअसल भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। 38 साल के हिटमैन के इस फैसले से उनके फैंस और टीम इंडिया को करारा झटका लगा है। आइए जानते है इस बारे में विस्तार से….

Rohit Sharma ने किया संन्यास का एलान

Rohit Sharma

दरअसल भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बुधवार को तत्काल प्रभाव  से टेस्ट फॉर्मैट से संन्यास का एलान कर दिया है। इसके साथ ही अब सबसे लंबे प्रारूप में उनके भविष्य को लेकर चल रहीं अटकलों पर विराम लग गया है। आपको बता दें, हिटमैन टेस्ट प्रारूप में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज है, उन्होंने अब तक खेले गए  67 टेस्ट मुकाबलों में 12 शतकों और 18 अर्धशतकों की मदद से 40.57 के औसत से 4301 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर फैली महेंद्र सिंह धोनी की मौत की अफवाह, अब सामने आई भ्रामक दावे की सच्चाई

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

Rohit Sharma
आपको बता दें, हिटमैन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक भाविक पोस्ट से किया। उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर अपनी टेस्ट कैप की तस्वीर साझा करते हुए  कैप्शन में लिखा कि,”मैं आप सभी साथियों को बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। इस प्रारूप में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है। आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं वनडे में भारत के लिए खेलना जारी रखूंगा।” इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित (Rohit Sharma) का यह फैसला टीम इंडिया (Team India) के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।

टेस्ट में संघर्ष कर रहे थे Rohit Sharma

Rohit Sharma
टीम इंडिया (Team India) के  दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वर्ष 2024-25 सीजन के दौरान खराब दौर से गुजरे है। उन्होंने 15 मैचों में 10.83 के औसत से सिर्फ 164 रन ही बनाए है। रोहित बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान खराब फॉर्म में थे। इसके बाद वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में अपने बेटे के जन्म के कारण नहीं खेले थे।
एडिलेड में हुए दूसरे टेस्ट के दौरान जब रोहित वापस आए तो उन्होंने ओपनिंग नहीं की और यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को पारी का आगाज करने भेजा। रोहित की गैरमौजूदगी में पहले टेस्ट में यशस्वी और राहुल की जोड़ी ने 201 रनों की साझेदारी की थी। इसके अलावा हिटमैन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगातार रन बनाने पर संघर्ष करते नजर आए थे और तभी से उनके संन्यास कि अटकले तेज हो गई थी। अब उन्होंने इस फॉर्मैट को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है।

यह भी पढ़ें:PBKS vs DC Dream 11 PREDICTION: 3 करोड़ जीतने का सपना हो सकता है सच, इन 11 खिलाड़ियों पर ही लगाएं दांव

Exit mobile version