4- मनीष पांडे
मनीष पांडे एक अनुभवी व विस्फोटक बल्लेबाज हैं, जिनका इस्तेमाल कप्तान शिखर धवन श्रीलंका दौरे पर Team India में कर सकते हैं। पांडे ने पिछले कुछ वक्त में भले ही क्रिकेट ना खेला हो, लेकिन वह आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद व घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। पांडे के पास 26 वनडे व 39 टी20 आई मैच खेलने का अनुभव है। टीम मैनेजमेंट 13 जुलाई को खेले जाने वाले पहले मुकाबले में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी।
5- ईशान किशन
विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन भी उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्हें 13 जुलाई को खेले जाने वाले पहले वनडे मुकाबले में मौका बल्लेबाजी इकाई में शामिल किया जा सकता है। किशन को अब तक जब भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर Team India के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है, लेकिन वो टी20 में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। लेकिन अब अनुभवी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में किशन वनडे में मिले इस मौके को भुनाना चाहेंगे।