Team India: भारतीय टीम के खिलाड़ी इन दिनों आईपीएल खेलने में व्यस्त है। इस टूर्नामेंट के तुरंत बाद टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड का दौरा करना है। इंग्लैंड दौरे के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत हो जाएगी। जिसके तहत दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इसकी शुरुआत 20 जून से होगी। भले ही इस सीरीज के शुरू होने में अभी काफी समय है, लेकिन भारतीय चयनकर्ता और मैनेजमेंट ने इसके लिए अभी से कमर कस ली है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड दौरे पर एक बार फिर रोहित शर्मा भारतीय टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे। ऐसे में आइए जानते हैं इंग्लैंड दौरे पर कैसी हो सकती है टीम इंडिया की सम्भावित स्क्वाड….
रोहित होंगे कप्तान!
रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) ने अपने अंतिम पांचों वनडे में शानदार जीत हासिल की है। मगर रेड बॉल क्रिकेट में रोहित की कप्तानी का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। भारत को पिछली दो टेस्ट श्रृंखलाओं में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। पहले न्यूजीलैंड ने घर में घुसकर हमारा वाइटवाश किया और फिर बीजीटी में भी हमें करारी हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद माना जा रहा था कि मैनेजमेंट रोहित शर्मा से कप्तानी छीन सकती है। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अब ऐसा माना जा रहा है कि बीसीसीआई इंग्लैंड दौरे पर हिटमैन पर एक बार फिर भरोसा जता सकता है। और उन्हें टीम का कप्तान बना सकता है।
अय्यर,हार्दिक, सरफराज….
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की टीम इंडिया (Team India) में वापसी हो सकती हैं। आपको बता दें, अय्यर और पांड्या इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में है। ऐसे में उनकी टीम में वापसी पक्की मानी जा रही है। वही सरफराज खान भी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है। ऐसे में इस श्रृंखला में उनका खेलना भी लगभग तय माना जा रहा है। ये दोनों ही खिलाड़ी इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे है। ऐसे में मैनेजमेंट इंग्लिश टीम के खिलाफ इन्हें टीम में शामिल कर सकता है।
इंग्लैंड के खिलाफ Team India की 17 सदस्यीय स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, शुभ्मन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवार्थी।
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय है, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अभी भारतीय टीम की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें: ‘हम जिस तरह से खेल रहे है….’, CSK को हराने के बाद गदगद हुए हार्दिक पांड्या, इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ