Asia Cup: इंडियन प्रीमियर लीग एक ऐसा मंच, जहां कई युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। इस लीग ने भारत को कई बड़े स्टार प्लेयर्स दिए है। आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नेशनल टीम में जगह मिलने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसा ही कुछ आईपीएल 2025 में देखने को मिल रहा है। इस सीजन कई युवा खिलाड़ियों ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।
इन सब के बीच ऐसा माना जा रहा है कि आगामी एशिया कप (Asia Cup) के लिए भारत का गेंदबाजी अटैक तय हो गया है। ऐसे में आज हम आपको उन युवा गेंदबाजों के बारे में बताएंगे एशिया कप 2025 में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह का साथ देते नजर आएंगे।
बुमराह-अर्शदीप के साथ Asia Cup में इन गेंदबाजों को मौका
1.अश्विनी कुमार
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले 23 वर्षीय गेंदबाज अश्विनी कुमार का है। उन्होंने केकेआर के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में ही 4 विकेट लेकर सभी को चौंका दिया है। अश्विनी डेथ ओवर्स में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए जाने जाते है। बाएं हाथ के इस युवा तेज गेंदबाज ने आईपीएल के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है। वह डेब्यू मैच में चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए है। अश्विनी के इस धाकड़ प्रदर्शन के बाद ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें एशिया कप (Asia Cup) के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है।
सचिन तेंदुलकर की लाड़ली ने खरीदी अपनी क्रिकेट टीम, IPL 2025 के बीच अपने दांव से मचाया तहलका
2.विग्नेश पुथुर
इस लिस्ट में आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की ओर से ही खेलने वाले युवा गेंदबाज विग्नेश पुथुर का नाम भी शामिल हैं। विग्नेश ने अपने आईपीएल डेब्यू मैच में कमाल ही कर दिया। उन्होंने 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में सिर्फ 32 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। ऐसे में एशिया कप (Asia Cup) में इस खिलाड़ी की भी किस्मत चमक सकती है। और मैनेजमेंट उन्हें भारतीय स्क्वाड में शामिल कर सकती है।
3. जीशान अंसारी
इस लिस्ट में आखिरी नाम 25 वर्षीय युवा खिलाड़ी जीशान अंसारी का है। आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेब्यू करने वाले जीशान अंसारी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में ही तहलका मचा दिया। भले ही इस मैच में उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन जीशान की गेंदबाजी की खूब चर्चा हो रही हैं। इस लेग स्पिनर ने उस मैच में दिल्ली के तीन बड़े बल्लेबाजों को चलता किया था। जिसमें फाफ डुप्लेसिस, मैकगर्क और केएल राहुल को अपना शिकार बनाया था। जीशान की इस घातक गेंदबाजी को देखकर ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें एशिया कप (Asia Cup) में मौका दिया जा सकता है।