Posted inक्रिकेट

T20 वर्ल्डकप के बाद से बेंच पर सड़ रहा भारत का सबसे घातक खिलाड़ी, वजह आगरकर की जिद

Indias-Most-Dangerous-Player-Has-Been-Languishing-On-The-Bench-Since-The-T20-World-Cup-The-Reason-Being-Agarkars-Stubbornness

Player: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारतीय क्रिकेट टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिले है। भारतीय टी20 टीम अब युवाओं की टीम बन चुकी है, जहां नए खिलाड़ियों को लगातार मौके मिल रहे हैं, तो वहीं कुछ अनुभवी चेहरे चयन के बावजूद मैदान से दूर बैठे हुए हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको टीम इंडिया के एक ऐसे घटक खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे है, जो लंबे समय से बेंच में जमे हुए है।

और तो और एशिया कप के लिए भी उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया है, इस खिलाड़ी (Player) की लगातार अनदेखी अब क्रिकेट फैंस को भी खेलने लगी है। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी….

टी20 वर्ल्ड कप के बाद से बेंच पर सड़ रहा ये खिलाड़ी

Player

दरअसल हम जिस खिलाड़ी (Player) की बात कर रहे है, वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के स्टार लेग स्पिनर युज़वेंद्र चहल है। आपको बता दें, चहल लंबे समय से टीम का हिस्सा होने के बावजूद लगातार बेंच पर बैठे हुए हैं। T20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से अब तक उन्हें प्लेइंग XI में मौका नहीं मिल पाया है। यह स्थिति फैंस के लिए भी चौंकाने वाली है क्योंकि चहल भारत के सबसे सफल टी20 गेंदबाजों में गिने जाते हैं।

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 में कौन होंगे टीम इंडिया के ओपनर, कोच गंभीर ने किए नाम तय

टीम इंडिया के लिए अहम हथियार

युजवेंद्र चहल (Player) ने टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए कई यादगार स्पेल किए हैं। वह लंबे समय तक भारत के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शामिल रहे। उनकी गुगली और फ्लाइटेड गेंदों ने दुनिया के बड़े बल्लेबाजों को भी परेशान किया है। खासकर मध्य ओवरों में विकेट निकालने का हुनर उन्हें बाकी गेंदबाजों से अलग बनाता है।

अजीत आगरकर की वजह से नहीं मिल रहा मौका

आपको बता दें, T20 वर्ल्ड कप 2024 में चयन होने के बाद भी चहल को प्लेइंग XI में उतरने का मौका नहीं मिला। इसके बाद से ही उनका नाम टीम में आता जरूर है, लेकिन मैदान पर दिखते नहीं। क्रिकेट रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर की रणनीति इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है।

आगरकर और टीम मैनेजमेंट ने स्पिन अटैक में कुलदीप यादव, अक्षर पटेल पर ज्यादा भरोसा जताया है। वहीं युवा खिलाड़ियों (Player) को आजमाने के लिए चहल को बार-बार नजरअंदाज किया जा रहा है।

फैंस जाहिर कर रहे नाराजगी

कई पूर्व क्रिकेटरों और एक्सपर्ट्स का कहना है कि चहल जैसे खिलाड़ी को नजरअंदाज करना गलत है। बड़े टूर्नामेंटों में अनुभव हमेशा अहम भूमिका निभाता है और चहल के पास वह अनुभव भरपूर है। वहीं सोशल मीडिया पर भी फैंस लगातार अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

उनका मानना है कि आगरकर की जिद और टीम मैनेजमेंट की नीतियों की वजह से भारत अपने सबसे घातक स्पिनर (Player) का सही इस्तेमाल नहीं कर पा रहा।

यह भी पढ़ें: 100 रन भी नहीं बना पाई बांग्लादेश सीनियर टीम , अंडर-15 लड़कों ने सिखाया सबक, क्रिकेट में हुई थू-थू

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version