Posted inक्रिकेट

एडिलेड टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11 हुई फाइनल, राहुल-जायसवाल करेंगे ओपनिंग, तो इस नंबर पर खेलेंगे रोहित

India'S Playing 11 Decided For Adelaide Test
Adelaide Test

Adelaide Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है। यह एक डे – नाईट मुकाबला होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले पिंक बॉल टेस्ट में भारतीय टीम 39 रन पर ढेर हो गयी थी। ऐसे में रोहित एंड कम्पनी इस बार हिसाब चुकता करने की इरादे से मैदान पर उतरेगी। मगर इसी बीच भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।

प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव

Team India

एडिलेड टेस्ट (Adelaide Test ) से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर इलेवन टीम के बीच वार्मअप मैच खेला जा रहा है। यहां भारत की प्लेइंग इलेवन में काफी बड़े बदलाव नजर आए। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने पारी का आगाज किया, जबकि रोहित शर्मा चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। इसके अलावा शुभमन गिल ने अपनी नंबर 3 की सीट भी वापस हासिल कर ली है। ऐसे में दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत के कप्तान और उपकप्तान के नामों पर लगी मोहर, टीम इंडिया को जीता चुके हैं वर्ल्ड कप

रोहित करेंगे ओपनिंग

Team India

दरअसल, वार्मअप मैच में कुछ देर बल्लेबाजी करने के बाद केएल राहुल को पवेलियन वापस बुला लिया गया। ऐसे में एडिलेड टेस्ट (Adelaide Test ) के दौरान उन्हें मौका मिलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। जायसवाल और रोहित की जोड़ी पारी का आगाज करती हुई नजर आ सकती है। इसके अलावा शुभमन गिल तीसरे, विराट कोहली चौथे और ऋषभ पंत पांचवें नंबर की जिम्मेदारी ले सकते हैं। वहीं, ध्रुव जुरेल के स्थान पर केएल राहुल को छठे स्थान पर मौका मिल सकता है।

Adelaide Test के लिए भारत की प्लेइंग XI –

Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज।

यह भी पढ़ें: वैभव के बाद एक और लाल ने बिहार का नाम किया रोशन, घरेलू क्रिकेट में 10 विकेट लेकर अनिल कुंबले का तोड़ा रिकॉर्ड

Exit mobile version