Champions Trophy: इंग्लैंड को हराने के बाद अब टीम इंडिया की नजरें चैंपियंस ट्रॉफी (Champions trophy) पर टिक गई हैं! 15 फरवरी को भारतीय टीम दुबई के लिए उड़ान भरेगी और 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ धमाकेदार आगाज करेगी। लेकिन रुकिए! टीम चयन ने कुछ फैंस को ‘झटका विद शॉक’ दे दिया है! सबसे बड़ा ट्विस्ट – केएल राहुल और हर्षित राणा आउट! जी हां, दोनों खिलाड़ियों को स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है।
इन खिलाड़ियों की मिली जगह
पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने अपनी ‘धाकड़’ इलेवन का ऐलान कर दिया है, लेकिन इसमें केएल राहुल और हर्षित राणा को बाहर कर सभी को चौंका दिया! पार्थिव पटेल ने अपने ‘ड्रीम 11’ में रोहित शर्मा और शुभमन गिल को बतौर ओपनर रखा है। कप्तान रोहित की सधी हुई बल्लेबाजी और गिल की युवा जोश से भरी क्लासिक स्टाइल – ये जोड़ी किसी भी गेंदबाजी अटैक की हवा निकाल सकती है! तीसरे नंबर पर किंग कोहली का जलवा बरकरार है, जबकि चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं। इंग्लैंड सीरीज में जिन बल्लेबाजों ने धूम मचाई थी, उन्हीं को पार्थिव ने अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।
केएल राहुल OUT, ऋषभ पंत IN – बड़ा उलटफेर!
अब तक टीम इंडिया की विकेटकीपिंग के लिए केएल राहुल को सबसे आगे माना जा रहा था, लेकिन पार्थिव पटेल ने बड़ा दांव खेलते हुए ऋषभ पंत को अपनी इलेवन में फिट कर दिया! हेड कोच गौतम गंभीर पहले ही कह चुके हैं कि केएल राहुल नंबर-1 विकेटकीपर होंगे, लेकिन पार्थिव पटेल की माने तो पंत की विस्फोटक बल्लेबाजी और विकेट के पीछे की बिजली जैसी फुर्ती उन्हें टीम में जगह दिलाने के लिए काफी है। पंत इसके अलावा विकेट के पीछे अपनी चुलबुली आदतों के कारण भी मशहूर हैं।
ऑलराउंडर धमाका – हार्दिक, जडेजा और अक्षर की एंट्री!
पार्थिव की टीम में तीन ऑलराउंडर्स का जलवा रहेगा – हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल। हार्दिक की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी, जडेजा की जबरदस्त फील्डिंग और अक्षर की स्पिन गेंदबाजी – ये तिकड़ी किसी भी टीम के लिए सिरदर्द बन सकती है! स्पिन सेक्शन में पार्थिव पटेल ने कुलदीप यादव पर भरोसा जताया है और वरुण चक्रवर्ती को ड्रॉप कर दिया है। कुलदीप की ‘चाइनामैन जादूगरी’ और उनकी हालिया फॉर्म के चलते उन्हें टीम में जगह मिली है। पेस अटैक की बात करें तो पार्थिव पटेल ने मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह को जगह दी है। शमी के पास अनुभव का खजाना है, जबकि अर्शदीप अपनी स्विंग से किसी भी बल्लेबाज को चकमा देने में माहिर हैं।
पार्थिव पटेल की ‘धमाकेदार’ प्लेइंग XI – चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अचानक बदला टीम का कप्तान, अब 5662 रन बनान वाला संभालेगा कमान