Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा। इस खिताबी मुकाबले में भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी? इस पर चर्चा तेज हो गई है। तमाम क्रिकेट प्रेमी और पूर्व क्रिकेटर इस मैच के लिए अपनी अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन चुन रहे है। इसी कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले भारत की प्लेइंग-11 को लेकर बड़ी सलाह दी है। आइए जानते है इस बारे में विस्तार से…
भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर आकाश चोपड़ा ने दी सलाह
दरअसल भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) 2025 का फाइनल मुकाबला खेलना है। जिसके लिए कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भारत को उसी कॉम्बिनेशन के साथ फाइनल में उतरने की सलाह दी है। साथ ही उन्होंने प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव करने को कहा है। उन्होंने वरूण चक्रवर्ती को टीम में बनाए रखने को कहा हैं क्योंकि वरुण ने सेमीफाइनल में 2 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट लिए थे।
वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ”भारत के पास स्पिनर के रूप में वरूण चक्रवर्ती और वाशिंगटन सुंदर का ऑप्शन है। वरूण को खिलाया जा सकता है। साथ ही सुंदर को भी टीम में शामिल करने के बारे में विचार किया जा सकता है। क्योंकि, विपक्षी टीम में बाएं हाथ के बहुत सारे बल्लेबाज है.”
यह भी पढ़ें: सिर्फ एक साल बाद दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने लिया संन्यास से यू-टर्न, इस सीरीज के लिए हुई टीम इंडिया में वापसी
इस खिलाड़ी को मिला मौका
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में टीम इंडिया अभी तक एक तेज गेंदबाज के साथ मैदान पर उतरी है। जोकि शमी है, जबकि दूसरे तेज गेंदबाज के रूप में हार्दिक पांड्या ने शमी का साथ दिया है। वही बाएं हाथ के खतरनाक तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को अभी तक मोका नहीं मिल पाया है।
पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक लीग मैच से पहले बातचीत के दौरान कहा था कि मोहम्मद शमी को आराम दिया जाए और उनकी जगह अर्शदीप सिंह को टीम में मौका मिलना चाहिए।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल के लिए आकाश चोपड़ा की प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह.
यह भी पढ़ें: दुबलेपन से जूझ रहे हैं टीम इंडिया के 2 खिलाड़ी, पेटभर खाने के बावजूद शरीर पर नहीं चढ़ती चर्बी